बुढ़ापे में फैशन क्वीन बनने चलीं ऐश्वर्या की ननद.. अतरंगी कपड़ों के चक्कर में यूं उड़ा श्वेता का मज़ाक, तीसरा लुक देख छूटेगी हंसी

अमिताभ बच्चन की लाड़ली बिटिया श्वेता बच्चन का फैशन अक्सर सुर्खियों में रहता है। भाभी ऐश्वर्या को कांटे की टक्कर देने के लिए श्वेता भी खूब स्टाइल मारती हैं, हालांकि फैशन के चक्कर में ही श्वेता का कई बार मज़ाक भी बना है। देखें श्वेता बच्चन नंदा का अतरंगी फैशन, बॉलीवुड के बेकार कपड़े, श्वेता बच्चन फोटो।

01 / 05
Share

श्वेता बच्चन का अतरंगी फैशन

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के फैशनेबल लुक्स अक्सर ही सुर्खियों में छाए रहते हैं। दो जवान बच्चों की मां श्वेता फैशन के चक्कर में कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं। अंबानी वेडिंग वाला उनका लहंगा लुक बहुत ही खराब लगा था, वैसे ही श्वेता के रैम्प वॉक के कुछ लुक्स भी बेहद बेकार लगे थे। और पढ़ें

02 / 05
Share

खूब मारे लटके झटके

हालिया रैम्प वॉक में भी श्वेता का ये लुक और लटके झटके गजब थे। गॉडी मेकअप तो डांस मूव्स श्वेता पर ओके ही लग रहे थे।और पढ़ें

03 / 05
Share

फूल लपेटकर आईं श्वेता

श्वेता का ये सालों पुराना अबू जानी संदीप खोसला के फैशन शो का लुक भी काफी अजीब था। श्वेता पर पीच रंग बहुत अच्छा नहीं लग रहा था, वहीं ड्रेस का डिजाइन तो एक्सेसरीज भी बहुत अजीब थी।और पढ़ें

04 / 05
Share

लहंगे में लगी ठीक ठाक

श्वेता का ये रैम्प वॉक वाला लहंगा लुक भी ठीक ठाक ही लगा था। इस लुक में श्वेता के मेकअप थोड़ा अजीब था। वहीं बिना ज्वेलरी के लुक काफी अधूरा सा लग रहा था। हालांकि ये लुक उनके बाकि लुक्स के मुकाबले थोड़ा बेहतर था।और पढ़ें

05 / 05
Share

भाभी को टक्कर

हालांकि कुछ फैशन शोज में श्वेता ने अच्छे लुक्स भी फ्लॉन्ट किए हैं। चिकनकारी कुर्ते तो बनारसी लहंगा लुक भी अच्छा ही था।और पढ़ें