दो जोड़ी कपड़ों में निपट गई थी ऐश्वर्या की शादी? तो इतने कपड़े लेकर विदा हुई थी अमिताभ की बेटी श्वेता,फेरों का लहंगा देख जल-भुन गए थे बॉलीवुड वाले
ऐश्वर्या राय की शादी की साड़ी का लुक आज तक ट्रेंडी है। हालांकि ऐश्वर्या से ज्यादा अपनी शादी में उनकी ननद श्वेता बच्चन चमकी थीं। देखें अमिताभ बच्चन की बेटी ने शादी में क्या पहना था, लेटेस्ट ब्राइडल लहंगा डिजाइन्स, ब्राइडल साड़ी ब्लाउज, ऐश्वर्या राय की शादी की साड़ी।
बच्चन परिवार की बहू-बेटी बनीं दुल्हन
अमिताभ जया बच्चन की बेटी तो बहू दोनों ही बेहद खूबसूरत हैं। तो दुल्हन बन श्वेता और ऐश्वर्या स्वर्ग से उतरी परी लग रही थीं। हालांकि ऐश्वर्या से ज्यादा सुंदर श्वेता लग रही थीं। ऐश्वर्या ने तो शादी में ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी, लेकिन श्वेता ने कई स्टाइलिश लुक्स फ्लॉन्ट किए थे।
श्वेता का संगीत लुक
बच्चन बेटी का संगीत वाला लुक बहुत ही शानदार था। श्वेता ने संगीत के लिए खास लाल सफेद हैवी जरी पर्ल वर्क का लहंगा तो सिल्क को गोल गले वाला ब्लाउज पहना था। मिनिमल ज्वेलरी के साथ श्वेता ने सीधा पल्ला ड्रेप फ्लॉन्ट किया था।
फेरों के लहंगे में लूटी महफिल
हल्दी मेहंदी में श्वेता ने चिकनकारी लहंगा तो फूलों की चादर और ज्वेलरी पहनी थी। वहीं फेरों वाला लाल वेलवेट वाला लहंगा तो बॉलीवुड वालों को दीवाना बना गया था।
साड़ी वाला लुक सबसे बेस्ट
श्वेता का साड़ी वाला रिसेप्शन लुक भी कुछ कम नहीं था, सिंपल और एलिगेंट वर्क वाली साड़ी को श्वेता ने ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। एक तरफ से सिर पर पल्लू लिए हैवी ब्राइडल ज्वेलरी पहने श्वेता कमाल लग रही थीं।
ऐश्वर्या का संगीत-मेहंदी लुक
मेहंदी के लिए ऐश्वर्या ने गुलाबी लहंगा पहना था, फूलों वाली ज्वेलरी में ऐश्वर्या काफी प्यारी लग रही थीं। संगीत के लिए तो ऐश्वर्या ने नीला लहंगा साड़ी पहना था, हालांकि ऐश्वर्या के ये लुक्स बहुत वायरल नहीं हुए थे।
ब्राइडल साड़ी
ऐश्वर्या ने शादी में ये खास गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी। प्लीट्स वाली ये साड़ी के साथ ऐश्वर्या ने गोल्डन एमरल्ड की ज्वेलरी पहनी थी। हालांकि ऐश्वर्या की शादी का सिर्फ यही लुक फेमस हुआ था। जिसे देख लोगों को लग रहा था कि ऐश्वर्या की शादी एक ही साड़ी में पूरी हो गई थी।
नई दुल्हन वाला लुक
शादी के बाद वाला ऐश्वर्या का लाल सिल्क की साड़ी वाला मांग में सिंदूर लगा नई ब्राइडल लुक बहुत ही कमाल लगा था।
न मुंबई न चेन्नई, ये है IPL 2025 की सबसे बैलेंस टीम
Jan 14, 2025
माघ मास में जन्म लेने वाले बच्चे कैसे होते हैं, जानिए खासियत
ANUPAMA 7 TWIST: अनुपमा को एक टांग पर नचाएंगी आध्या की दादी सास, रिश्ता जुडने से पहले ही दिख जाएंगे असली रंग-ढंग
बीच बने कूड़े का ढेर, चारों ओर कचरा ही कचरा, निराशा भरा हो सकता है बाली घूमना
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धि, गुजरात में NH-48 पर पुल बनकर तैयार
सांप देखते ही नेवले के मुंह में पानी आ गया, मगर जो हुआ उछलकर भाग गया बेचारा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited