प्यार में नहीं गली थी इन सितारों की दाल.. मां-बाप की पसंद से करनी पड़ी शादी, कुछ के खुले भाग.. कुछ की आज भी फुटी है किस्मत

बॉलीवुड सेलेब्स की शादियां तो लव स्टोरी अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। हालांकि उनके तलाक तो ब्रेकअप की खबरें भी किसी से छिपती नहीं हैं। देखें बॉलीवुड सेलेब्स जिनकी प्यार में किस्मत अच्छी नहीं रही लेकिन अरेंज मैरिज कर जिंदगी की काया पलट हो गई।

01 / 06
Share

माधुरी दीक्षित

संजय दत्त से लेकर अनिल कपूर, सलमान और शाहरुख तक के साथ माधुरी दीक्षित के अफेयर की खबरे सामने आईं हैं। हालांकि नाकामयाब प्यार के बाद माधुरी ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली और अपनी जिंदगी संवार ली। और पढ़ें

02 / 06
Share

नील नितिन मुकेश

दीपिका पादुकोण से लेकर साउथ की आसिन के साथ नील के अफेयर की खबरों की आग पकड़ी थी। हालांकि रुकमणी शेट्टी से अरेंज मैरिज कर उन्होने हर किसी का मुंह बंद कर दिया था। दोनों का रिश्ता बहुत ही ज्यादा प्यारा है।और पढ़ें

03 / 06
Share

श्वेता बच्चन

अमिताभ बच्चन की बिटिया श्वेता के ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरे खूब वायरल हुई थीं। हालांकि मां-बाप की मर्जी के खिलाफ न जाते हुए श्वेता ने निखिल नंदा से ब्याह रचा लिया था।और पढ़ें

04 / 06
Share

करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर के प्यार के भी बॉलीवुड में खूब चर्चे रहे हैं। यहां तक की लोलो की तो अभिषेक बच्चन से सगाई भी हो गई थी, हालांकि दोनों का प्यार परिवार के आगे नाकामयाब रहा। करिश्मा ने संजय कपूर से शादी की थी, बाद में दोनों का बहुत बुरा तलाक हुआ था।और पढ़ें

05 / 06
Share

विवेक ओबेरॉय

लंबे समय तक ऐश्वर्या राय के साथ प्यार के बंधन में बंधे रहे विवेक का भी बुरा ब्रेकअप हुआ था। जिसके बाद उन्होने कुछ समय में ही अरेंज मैरिज सेटअप में प्रियंका अलवा संग शादी कर ली थी।और पढ़ें

06 / 06
Share

शाहिद कपूर

करीना कपूर संग प्यार में धोखा खाने के बाद शाहिद भी अरेंज मैरिज के चक्कर में पड़ गए थे। शाहिद ने मीरा राजपूत से शादी कर अपनी जिंदगी बेहतर के लिए बदल डाली।और पढ़ें