फैशन के चक्कर में मजाक बनकर रह गईं ये हसीनाएं.. घिसे-पिटे सूट तो लहंगे में फीका पड़ा ग्लैमर, जूही-जान्हवी से लेकर लिस्ट में विश्व सुंदरी भी शामिल

अनंत और राधिका की शादी के जश्न में शामिल होने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स की टोली पहुंची थी। लहंगा-सूट तो साड़ी में बॉलीवुड हसीनाओं ने बहुत कहर ढाया। हालांकि कुछ एक्ट्रेसेस के लुक को जमकर ट्रॉलिंग का सामना भी करना पड़ा। यहां देखें अनंत राधिका की शादी में किसका लुक सबसे बेकार रहा, ऐश्वर्या राय का सूट डिजाइन, लेटेस्ट कुर्ती लहंगा और शरारा सेट डिजाइन।

अनंत राधिका की शादी
01 / 06

अनंत राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड की आलिया-कियारा और दीपिका का लुक एकदम ही गजब रहा। प्रियंका के लहंगे से लेकर आलिया की साड़ी खूब ट्रेंड में है, हालांकि कुछ बॉलीवुड सेलेब्स का लुक एकदम ही बकवास भी रहा।

बच्चन परिवार का फेल फैशन
02 / 06

बच्चन परिवार का फेल फैशन

अनंत और राधिका की शादी में बच्चन परिवार का फैशन एकदम फीका सा रहा। तीनों जया, श्वेता और नव्या की आउटफिट्स काफी अजीब सा लुक दे रही थीं। जया बच्चन की साड़ी गिरती रही तो श्वेता और नव्या का लहंगा काफी गॉडी लुक दे रहा था।

जूही चावा का सूट
03 / 06

जूही चावा का सूट

शादी के लिए एवरग्रीन ब्यूटी जूही चावला ने खास गुलाबी रंग का हैवी गोल्डन जरी वर्क वाला ओल़्ड फैशन शरारा और शॉर्ट कुर्ती पहनी थी।

जान्हवी कपूर को सोनपरी लुक
04 / 06

जान्हवी कपूर को सोनपरी लुक

जान्हवी कपूर का हैवी गोल्डन सीक्वेन वर्क का लहंगा भी थोड़ा ओवर ड्रामैटिक लग रहा था। हैवी वर्क के लहंगे के साथ की चोली और दुपट्टा भी बहुत मिक्स हो रहा था। ज्वेलरी कंट्रास्ट की होती तो लुक अच्छा लगता।

सोनाली बेंद्रे
05 / 06

सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे ने भी बहुत ही पुराने स्टाइल का गोटा पत्ती वर्क का मिंट ग्रीन स्लिट अनारकली और बहुत ही ज्यादा चूड़ीयों वाली सलवार पहनी थी।

ऐश्वर्या राय का लुक
06 / 06

ऐश्वर्या राय का लुक

लाल जरी वर्क गाउन पैटर्न के कुर्ते में ऐश्वर्या भी ठीक ठाक ही लग रही थीं। विश्व सुंदरी की बिटिया का सूट हालांकि अच्छा लुक दे रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited