माधुरी की स्माइल पर कभी दिल हार बैठे थे अजय जडेजा, फिर गुजरात के जाम साहब की लाइफ में ऐसे हुई अदिति की एंट्री
Ajay Jadeja Madhuri Dixit Love Story: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। अक्सर इन दोनों के बीच लव-अफेयर का रिश्ता देखा जाता है। विराट-अनुष्का, टाइगर पटौदी-शर्मिला टैगोर जैसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जिनकी शादी भी सफल रही है। हालांकि, कुछ ऐसे रिश्ते भी रहे जिनका प्यार परवान तो चढ़ा मगर बात शादी तक न पहुंच सकी। इसी में एक नाम अजय जडेजा का भी है। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के साथ अजय की प्रेम कहानी के बारे में तो सब जानते हैं, आइये बताते हैं कि आखिर इस लवस्टोरी का ये अंजाम क्यों हुआ और कब जडेजा की जिंदगी में अदिति ने एंट्री मारी।
भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित पर भला कौन जान नहीं छिड़कता। माधुरी की अदा से लेकर स्माइल तक, लोग हर चीज के दीवाने हैं। दीवानों की इस लिस्ट में क्रिकेटर अजय जडेजा का नाम भी शामिल था। अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी में क्रिकेट और बॉलीवुड का प्यार भरा संगम नजर आता था। फिर एक ऐसी आंधी आई कि इनकी राहें अलग हो गई। आइये जानते हैं कि अजय और माधुरी की लव-स्टोरी आखिर खत्म हो गई। वहीं, एकाएक अजय जडेजा ने अदिति जेटली से शादी कैसे कर ली।
जामसाहब बनें अजय जडेजा
भारत के मशहूर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात के जामनगर के राजघराने का वारिस घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ अब वो जामनगर के जाम साहब बन चुके हैं। ऐसे में जाम साहब की लव स्टोरी के चर्चे भी बढ़ने लगे हैं।
जब माधुरी से टकराए अजय
अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। तब इनकी सिर्फ दोस्ती हुई थी। मगर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी और इनका लव अफेयर चर्चा में भी आ गया।
यूं प्यार चढ़ा परवान
अजय और माधुरी के बीच की नजदीकियां ऐसी बढ़ीं कि इसका असर अजय जजडेजा की क्रिकेट परफॉर्मेंस पर पड़ने लगा। इसी बीच माधुरी ने उन्हें बॉलीवुड में भी एंट्री दिला दी।
जब अजय पर लगा इल्जाम तो बढ़ी दूरियां
तभी साल 1999 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आ गया और बीसीसीआई ने उनपर 5 साल का बैन लगा दिया। इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा और माधुरी और उनके बीच दुरियां आने लगी।
माधुरी ने कर ली डॉ. से शादी
इधर माधुरी दीक्षित के घरवालों को भी अजय जडेजा संग उनके रिश्ते से परहेज था। बस फिर क्या साल 1999 में ही माधुरी ने अमेरिका जाकर डॉ. नेने से शादी कर ली।
अजय की जिंदगी में आईं अदिति
माधुरी की शादी के बाद ही अजय की जिंदगी में पॉलिटिशियन जया जेटली की बेटी अदिति जेटली ने एंट्री मारी और साल 2000 में अजय ने अदिति से शादी की ली। आज इन दोनों के दो बच्चे भी हैं और ये एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
फल ही नहीं इसके पत्ते भी हैं सेहत के लिए वरदान, सुबह उठकर बासी मुंह चबा लें बस 2 पत्ते, मिलेंगे गजब फायदे
बॉर्डर गावस्कर सीरीज के बाद WTC प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल, भारत के हाथ लगी निराशा
बुढ़ापे में भी इन सितारों की रगों में दौड़ता है जवां खून, बॉडी देख सब हो जाते हैं हक्के-बक्के, तीसरे वाले के डोले देख बेहोश हो जाएंगे आप भी
यादगार हो जाएगा महाकुंभ, हर हाल में जांए यहां, प्रयागराज के पास हैं दिलकश हिल स्टेशन
धनश्री वर्मा से काफी बड़े हैं युजवेंद्र चहल, जानें दोनों की उम्र में कितना अंतर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited