माधुरी की स्‍माइल पर कभी दिल हार बैठे थे अजय जडेजा, फ‍िर गुजरात के जाम साहब की लाइफ में ऐसे हुई अदिति की एंट्री

Ajay Jadeja Madhuri Dixit Love Story: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है। अक्सर इन दोनों के बीच लव-अफेयर का रिश्ता देखा जाता है। विराट-अनुष्का, टाइगर पटौदी-शर्मिला टैगोर जैसे कई उदाहरण मौजूद हैं, जिनकी शादी भी सफल रही है। हालांकि, कुछ ऐसे रिश्ते भी रहे जिनका प्यार परवान तो चढ़ा मगर बात शादी तक न पहुंच सकी। इसी में एक नाम अजय जडेजा का भी है। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के साथ अजय की प्रेम कहानी के बारे में तो सब जानते हैं, आइये बताते हैं कि आखिर इस लवस्टोरी का ये अंजाम क्यों हुआ और कब जडेजा की जिंदगी में अदिति ने एंट्री मारी।

01 / 07
Share

भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल यानी माधुरी दीक्षित पर भला कौन जान नहीं छिड़कता। माधुरी की अदा से लेकर स्माइल तक, लोग हर चीज के दीवाने हैं। दीवानों की इस लिस्ट में क्रिकेटर अजय जडेजा का नाम भी शामिल था। अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की लव स्टोरी में क्रिकेट और बॉलीवुड का प्यार भरा संगम नजर आता था। फिर एक ऐसी आंधी आई कि इनकी राहें अलग हो गई। आइये जानते हैं कि अजय और माधुरी की लव-स्टोरी आखिर खत्म हो गई। वहीं, एकाएक अजय जडेजा ने अदिति जेटली से शादी कैसे कर ली।

02 / 07
Share

जामसाहब बनें अजय जडेजा

भारत के मशहूर पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा को गुजरात के जामनगर के राजघराने का वारिस घोषित कर दिया गया है। इसी के साथ अब वो जामनगर के जाम साहब बन चुके हैं। ऐसे में जाम साहब की लव स्टोरी के चर्चे भी बढ़ने लगे हैं।

03 / 07
Share

जब माधुरी से टकराए अजय

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक मैगजीन के फोटोशूट के दौरान हुई थी। तब इनकी सिर्फ दोस्ती हुई थी। मगर धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदलने लगी और इनका लव अफेयर चर्चा में भी आ गया।

04 / 07
Share

यूं प्यार चढ़ा परवान

अजय और माधुरी के बीच की नजदीकियां ऐसी बढ़ीं कि इसका असर अजय जजडेजा की क्रिकेट परफॉर्मेंस पर पड़ने लगा। इसी बीच माधुरी ने उन्हें बॉलीवुड में भी एंट्री दिला दी।

05 / 07
Share

जब अजय पर लगा इल्जाम तो बढ़ी दूरियां

तभी साल 1999 में अजय जडेजा का नाम मैच फिक्सिंग में आ गया और बीसीसीआई ने उनपर 5 साल का बैन लगा दिया। इसका असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा और माधुरी और उनके बीच दुरियां आने लगी।

06 / 07
Share

माधुरी ने कर ली डॉ. से शादी

इधर माधुरी दीक्षित के घरवालों को भी अजय जडेजा संग उनके रिश्ते से परहेज था। बस फिर क्या साल 1999 में ही माधुरी ने अमेरिका जाकर डॉ. नेने से शादी कर ली।

07 / 07
Share

अजय की जिंदगी में आईं अदिति

माधुरी की शादी के बाद ही अजय की जिंदगी में पॉलिटिशियन जया जेटली की बेटी अदिति जेटली ने एंट्री मारी और साल 2000 में अजय ने अदिति से शादी की ली। आज इन दोनों के दो बच्चे भी हैं और ये एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।