आकाश अंबानी ने क्यों टाल दी थी अपनी शादी? परिवार की खातिर उठाया था इतना बड़ा कदम.. अंबानियों के संस्कार देख जोड़ेंगे हाथ
मुकेश और नीता अंबानी के तीनों ही बच्चों के संस्कार वाकई देखने लायक है। बेशक ही परिवार का हर सदस्य एक दूसरे के लिए जान देता है, खासतौर से भाई बहन के बीच का रिश्ता तो गजब ही है। जुडवा आकाश और ईशा तो बहुत खास बॉन्ड शेयर करते हैं। जो उनकी शादी में साबित हो गया था, यहां देखें अंबानी शादी फोटो, आकाश ईशा अंबानी वेडिंग।
अंबानी भाई बहन के संस्कार
आकाश और ईशा अंबानी के संस्कार तो दोनों के बीच का प्यार देखने लायक है। बेशक ही मुकेश और नीता अंबानी ने बच्चों को परिवार को सबसे आगे रखने की खूब सीख दी है। ऐसा ही कुछ आकाश ने भी ईशा की शादी के लिए किया था। जिसे जान आप भी खुश हो जाएंगे।
बहन बहनोई के लिए सब कुछ
आकाश अंबानी ने अपनी शादी से पहले बहन ईशा और बहनोई आनंद पीरामल के लिए बहुत ही बड़ा कदम उठाया था। जिसके बाद से ही वे ईशा के लिए इस दुनिया के सबसे दयालू व्यक्ति बन गए हैं।
किया था ये काम
दरअसल ईशा और आकाश दोनों की ही शादी में मात्र 3 महीने का अंतर है। वहीं दोनों की सगाई भी लगभग एक ही वक्त पर हुई थी। लेकिन बहन के लिए आकाश ने अपनी शादी टाल दी थी।
पहले हुई ईशा की शादी
घर की इकलौती बेटी ईशा की शादी के लिए आकाश ने अपनी और श्लोका की शादी टाल दी थी। वहीं ईशा और आनंद की शादी 2018 दिसंबर में हुई और आकाश श्लोका की 2019 मार्च में।
भाई भाभी का प्यार
आकाश और श्लोका दोनों ने प्यारी ईशा को अपनी शादी की डेट्स दे दी थीं। जो दोनों का प्यार, परिवार के लिए स्नेह दिखाता है।
किया था ये काम
दरअसल आकाश और ईशा दोनों की ही शादी में मात्र 3 महीने का अंतर है। तो दोनों की सगाई भी लगभग एक ही समय पर हुई थी। हालांकि बहन के लिए आकाश ने अपनी शादी रोक दी थी।
अब इन दो IPL टीमों के पास है तेज गेंदबाजों की सबसे शानदार तिकड़ी
टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों के लिए एडिलेड बनेगा बदलापुर
B फार्मा के लिए बेस्ट 5 कॉलेज, मिल गया एडमिशन तो नौकरी पक्की
DU के इस कॉलेज के छात्र को मिला 35 लाख का पैकेज,आईआईटी और आईआईएम को दी टक्कर
शादी बचाने के लिए ये नुस्खा फॉलो करते हैं अभिषेक बच्चन.. बीवी ऐश्वर्या के लिए कह डाली ऐसी बात, हर पति करें नोट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited