करोड़ों की मालकिन अक्षता मूर्ति ने अपनी शादी में पहन डाला था इतना सादा लहंगा.. इकलौते भाई की शादी में ऐसा था सुधा मूर्ति की बेटी का लुक

नारायण और सुधा मूर्ति की लाडली बिटिया अक्षता की सादगी और संस्कारों का भी कोई जवाब नहीं है। ब्रिटेन के एक्स प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी अक्सर ही साड़ी लहंगे में अपनी भारतीयता फ्लॉन्ट करती हैं। हालांकि अपनी ही शादी में अक्षता का ब्राइडल लहंगा बहुत ही सिंपल लुक वाला था, वहीं भाई रोहन मूर्ति के रिसेप्शन वाली अक्षता की साड़ी भी बहुत सादी थी। देखें अक्षता मूर्ति की शादी की फोटो, रोहन मूर्ति वेडिंग, साड़ी लहंगा डिजाइन।

मूर्ति खानदान के बच्चों की शादी
01 / 06

मूर्ति खानदान के बच्चों की शादी

इंफोसिस वाले नारायण और सुधा मूर्ति के बच्चों में भी उनके माता पिता जैसी ही सादगी भरी हुई है। अक्षता और रोहन मूर्ति दोनों ही सिंपल लाइफस्टाइल जीते हैं। जिसका बड़ा सबूत उनकी शादी है, यहां देखें अक्षता मूर्ति ने अपनी तो भाई की शादी में क्या पहना था।

इकलौते भाई की शादी
02 / 06

इकलौते भाई की शादी

अक्षता मूर्ति ने अपने इकलौते भाई रोहन की शादी में नीले रंग की बहुत ही ज्यादा सिंपल लुक वाली साड़ी पहनी थी। सीधा पल्ला स्टाइल की साड़ी को अक्षता ने बेहद सिंपल लुक वाले ब्लाउज संग पेयर अप किया था।

कर डाली रिपीट
03 / 06

कर डाली रिपीट

रोहन की शादी की साड़ी को अक्षता ने दिवाली पर फिर रिपीट किया था। ब्रॉड बोट नेक लुक वाले ब्लाउज के साथ ओपन पल्ला स्टाइल की बनारसी सिल्क साड़ी बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक दे रही थी।

अक्षता और ऋषि की शादी
04 / 06

अक्षता और ऋषि की शादी

अक्षता मूर्ति ने ऋषि सुनक संग शादी में लाइट नारंगी रंग का शिमर और नेट वाला लहंगा पहना था। सिंपल लुक में अक्षता बेहद प्यारी लग रही थीं।

दुल्हन का लिबास
05 / 06

दुल्हन का लिबास

अक्षता ने खास कट स्लीव्स की चोली पहनी थी। शिमर वाली चोली टॉप के साथ पीच और नारंगी जरी बूटी वाले लहंगे में अक्षता काफी सुंदर लग रही थीं। लहंगे के साथ उन्होने मैचिंग लुक के दुपट्टे को पीछे से प्रिंसेस स्टाइल में कैरी किया था।

सिपल था मेकअप भी
06 / 06

सिपल था मेकअप भी

हाथों में मैटल की लाल नारंगी चूड़ियों के साथ अक्षता की मेहंदी खूब सज रही थी। ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक के साथ उन्होने केरी शेप का पेन्डेंट और बेसिक स्टड ईयररिंग्स पहनी थीं। न्यूड लिपस्टिक, काजल और बिंदी के साथ ऋषि सुनक की पत्नी का दुल्हनिया अवतार खूब जम रहा था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited