आराध्‍या की उम्र की है बॉलीवुड के इस हिट एक्‍टर की बेटी, कम आती है नजर, क्‍यों दुनिया के सामने नहीं लाते मां-बाप

अक्षय कुमार की लाडली बिटिया नितारा कुमार वैसे तो बहुत ही कम इवेंट में पहुंचती हैं। हालांकि मां के साथ की उनकी हालिया एयरपोर्ट फोटोज काफी वायरल हो रही है। फोटोज में प्यारी नितारा की सादगी देख हर कोई दीवाना हो गया है। हालांकि कई लोगों को नितारा आराध्या जैसी भी लगीं, लेकिन बेशक ही दोनों में ज़मीन आसमान का अंतर है। देखें अक्षय कुमार तो ऐश्वर्या राय की पेरेन्टिंग।

आराध्या जैसी है इस एक्टर की बेटी
01 / 05

आराध्या जैसी है इस एक्टर की बेटी

उम्र तो हाइट के मामले में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या और अक्षय कुमार की बेटी नितारा काफी एक जैसी है। दोनों के लंबे बाल, लंबी नाक तो मासूम चेहरा भी थोड़ा थोड़ा एक जैसा ही है। हालांकि एक जैसी आराध्या-नितारा की परवरिश में ज़मीन आसमान का अंतर है।

सिंपल पेरेन्टिंग
02 / 05

सिंपल पेरेन्टिंग

अक्षय और ट्विंकल ने बेटी नितारा को सोशल मीडिया तो बॉलीवुड गॉसिप्स से बिल्कुल ही अलग रखा है। वहीं ऐश्वर्या की बेटी लगभग हर सोशल इवेंट पर उनके साथ जाती हैं। और वे अब खुद भी पब्लिक फिगर बन गईं हैं। हालांकि इसका असर बच्चों पर गलत तरीके से भी पड़ सकता है।

इतनी है उम्र
03 / 05

इतनी है उम्र

नितारा की उम्र 12 तो आराध्या की उम्र 13 साल है, हालांकि आराध्या के फीचर्स अपनी उम्र के हिसाब से मैच्योर लगते हैं। वहीं नितारा आम बच्ची जैसी ही लगती हैं। और बेशक ही अक्षय ट्विंकल बेटी को फैशन आयकन नहीं बल्कि इस उम्र में सिर्फ पढ़ाना चाहते हैं। हालांकि दोनों ही पेरेंटिंग में कोई गलती नहीं है।

फैंस को लगीं डिट्टो कॉपी
04 / 05

फैंस को लगीं डिट्टो कॉपी

बचपन में तो बेशक ही नितारा और आराध्या लगभग एक सी ही लगती थीं। मगर नितारा की पेरेंटिंग ज्यादातर उनके परिवार और घर की चार दीवारी में ही हुई है।

बहुत एक्पोज़र से कतराते हैं बच्चे
05 / 05

बहुत एक्पोज़र से कतराते हैं बच्चे

बच्चों को मीडिया के सामने लाने से कई सेलेब्स डरते हैं, उन्हीं में से एक अक्षय कुमार भी है। बेशक बच्चों के लिए जरूरत से ज्यादा एक्सपोज़र खराब हो सकता है। कई बार खुद आराध्या भी मीडिया से कतराती नजर आई हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited