आराध्‍या की उम्र की है बॉलीवुड के इस हिट एक्‍टर की बेटी, कम आती है नजर, क्‍यों दुनिया के सामने नहीं लाते मां-बाप

अक्षय कुमार की लाडली बिटिया नितारा कुमार वैसे तो बहुत ही कम इवेंट में पहुंचती हैं। हालांकि मां के साथ की उनकी हालिया एयरपोर्ट फोटोज काफी वायरल हो रही है। फोटोज में प्यारी नितारा की सादगी देख हर कोई दीवाना हो गया है। हालांकि कई लोगों को नितारा आराध्या जैसी भी लगीं, लेकिन बेशक ही दोनों में ज़मीन आसमान का अंतर है। देखें अक्षय कुमार तो ऐश्वर्या राय की पेरेन्टिंग।

01 / 05
Share

आराध्या जैसी है इस एक्टर की बेटी

उम्र तो हाइट के मामले में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या और अक्षय कुमार की बेटी नितारा काफी एक जैसी है। दोनों के लंबे बाल, लंबी नाक तो मासूम चेहरा भी थोड़ा थोड़ा एक जैसा ही है। हालांकि एक जैसी आराध्या-नितारा की परवरिश में ज़मीन आसमान का अंतर है।और पढ़ें

02 / 05
Share

सिंपल पेरेन्टिंग

अक्षय और ट्विंकल ने बेटी नितारा को सोशल मीडिया तो बॉलीवुड गॉसिप्स से बिल्कुल ही अलग रखा है। वहीं ऐश्वर्या की बेटी लगभग हर सोशल इवेंट पर उनके साथ जाती हैं। और वे अब खुद भी पब्लिक फिगर बन गईं हैं। हालांकि इसका असर बच्चों पर गलत तरीके से भी पड़ सकता है।और पढ़ें

03 / 05
Share

इतनी है उम्र

नितारा की उम्र 12 तो आराध्या की उम्र 13 साल है, हालांकि आराध्या के फीचर्स अपनी उम्र के हिसाब से मैच्योर लगते हैं। वहीं नितारा आम बच्ची जैसी ही लगती हैं। और बेशक ही अक्षय ट्विंकल बेटी को फैशन आयकन नहीं बल्कि इस उम्र में सिर्फ पढ़ाना चाहते हैं। हालांकि दोनों ही पेरेंटिंग में कोई गलती नहीं है।और पढ़ें

04 / 05
Share

फैंस को लगीं डिट्टो कॉपी

बचपन में तो बेशक ही नितारा और आराध्या लगभग एक सी ही लगती थीं। मगर नितारा की पेरेंटिंग ज्यादातर उनके परिवार और घर की चार दीवारी में ही हुई है।और पढ़ें

05 / 05
Share

बहुत एक्पोज़र से कतराते हैं बच्चे

बच्चों को मीडिया के सामने लाने से कई सेलेब्स डरते हैं, उन्हीं में से एक अक्षय कुमार भी है। बेशक बच्चों के लिए जरूरत से ज्यादा एक्सपोज़र खराब हो सकता है। कई बार खुद आराध्या भी मीडिया से कतराती नजर आई हैं। और पढ़ें