Alia Bhatt के क्लासिक On-Screen साड़ी लुक्स, गर्मियों की शादी-पार्टी में गर्ल्स करें ट्राई

गंगुबाई के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीती आलिया भट्ट ने ऑन स्क्रीन स्पाई से लेकर स्टूडेंट तक के कई बेहतरीन रोल्स निभाएं हैं। पर्दे पर और असल जिंदगी दोनों में ही आलिया का एथनिक फैशन चर्चा में रहता है। देखें आलिया भट्ट के बेस्ट ऑन स्क्रीन साड़ी लुक्स, जिन्हें गर्ल्स गर्मियों में पहन सकती हैं।

नेट की साड़ी
01 / 05

नेट की साड़ी

फिल्म राज़ी में सेहमत नाम की हिंदूस्तानी जासूस का किरदार निभा रही आलिया ने फिल्म में बहुत ही खूबसूरत आसमानी नीले रंग की नेट की साड़ी पहनी थी। हल्के वर्क वाली इस एलिगेंट साड़ी को आप किसी कंट्रास्ट के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

बनारसी साड़ी
02 / 05

बनारसी साड़ी

क्लासिक फिल्म आरआरआर में आलिया ने छोटा सा रोल निभाया था। आलिया की हरे रंग की पतली बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी लाल रंग के ही सीक्वेंस या डिजाइनर वर्क वाले ब्लाउज के साथ खूब जचेगी।

कांजीवरम साड़ी
03 / 05

कांजीवरम साड़ी

नीले और पीले रंग की इस बेहद स्टनिंग साड़ी को आलिया ने फिल्म 2 स्टेट्स में पहना था। प्लीट्स स्टाइल की कांजीवरम साड़ी को आलिया ने स्वीटहार्ट नेक के मैचिंग ब्लाउज पर ड्रेप किया है। शादियों के लिए आप भी इसे मांग टीका और ईयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

सफेद साड़ी
04 / 05

सफेद साड़ी

ब्रह्मास्त्र में आलिया ने सफेद रंग की साड़ी को लाल डीप यू नेक वाले ब्लाउज के साथ क्लासी अंदाज में फ्लॉन्ट किया था। यंग गर्ल्स शादी या पार्टी में आलिया का ये देसी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

चिकनकारी साड़ी
05 / 05

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी फ्रेबिक की ये साड़ी गर्मियों के लिए एकदम बेस्ट है, आलिया ने इस लाल शेड की प्यारी साड़ी को ब्रह्मास्त्र फिल्म में पहना था। आप इसे लाल के बजाय किसी लाइट शेड के हैवी ब्लाउज पर ओपन पल्ला स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited