Alia Bhatt के क्लासिक On-Screen साड़ी लुक्स, गर्मियों की शादी-पार्टी में गर्ल्स करें ट्राई

गंगुबाई के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीती आलिया भट्ट ने ऑन स्क्रीन स्पाई से लेकर स्टूडेंट तक के कई बेहतरीन रोल्स निभाएं हैं। पर्दे पर और असल जिंदगी दोनों में ही आलिया का एथनिक फैशन चर्चा में रहता है। देखें आलिया भट्ट के बेस्ट ऑन स्क्रीन साड़ी लुक्स, जिन्हें गर्ल्स गर्मियों में पहन सकती हैं।

01 / 05
Share

नेट की साड़ी

फिल्म राज़ी में सेहमत नाम की हिंदूस्तानी जासूस का किरदार निभा रही आलिया ने फिल्म में बहुत ही खूबसूरत आसमानी नीले रंग की नेट की साड़ी पहनी थी। हल्के वर्क वाली इस एलिगेंट साड़ी को आप किसी कंट्रास्ट के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

02 / 05
Share

बनारसी साड़ी

क्लासिक फिल्म आरआरआर में आलिया ने छोटा सा रोल निभाया था। आलिया की हरे रंग की पतली बॉर्डर वाली बनारसी साड़ी लाल रंग के ही सीक्वेंस या डिजाइनर वर्क वाले ब्लाउज के साथ खूब जचेगी।

03 / 05
Share

कांजीवरम साड़ी

नीले और पीले रंग की इस बेहद स्टनिंग साड़ी को आलिया ने फिल्म 2 स्टेट्स में पहना था। प्लीट्स स्टाइल की कांजीवरम साड़ी को आलिया ने स्वीटहार्ट नेक के मैचिंग ब्लाउज पर ड्रेप किया है। शादियों के लिए आप भी इसे मांग टीका और ईयररिंग्स के साथ पहन सकती हैं।

04 / 05
Share

सफेद साड़ी

ब्रह्मास्त्र में आलिया ने सफेद रंग की साड़ी को लाल डीप यू नेक वाले ब्लाउज के साथ क्लासी अंदाज में फ्लॉन्ट किया था। यंग गर्ल्स शादी या पार्टी में आलिया का ये देसी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

05 / 05
Share

चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी फ्रेबिक की ये साड़ी गर्मियों के लिए एकदम बेस्ट है, आलिया ने इस लाल शेड की प्यारी साड़ी को ब्रह्मास्त्र फिल्म में पहना था। आप इसे लाल के बजाय किसी लाइट शेड के हैवी ब्लाउज पर ओपन पल्ला स्टाइल में भी ड्रेप कर सकती हैं।