सास-ननद के आगे फीकी पड़ी आलिया भट्ट, कटी ड्रेस में नीतू कपूर ने दिखाया जलवा तो रिद्धिमा भी लगी आग का गोला.. देखें कपूरों का न्यू ईयर सेलिब्रेशन 2025

कपूर परिवार के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की फोटोज काफी वायरल हो रही है, आलिया-रणबीर से लेकर रिद्धिमा सोनी तक ने साथ नया साल मनाया। लेटेस्ट फोटो में कपूरों का फैशन भी खूब उछाल मार रहा है। सास-बहू से लेकर आलिया की ननद-भांजी तक ने खूब जलवा बिखेरा। देखें न्यू ईयर सेलिब्रेशन 2025 फोटो, राहा कपूर आलिया भट्ट।

subगोद में सोती रहीं राहा तो बाकि लेडीज ने बिखेरा फैशनsub
01 / 06

​गोद में सोती रहीं राहा तो बाकि लेडीज ने बिखेरा फैशन

न्यू ईयर 2025 के शानदार जश्न के लिए पूरा कपूर परिवार इकट्ठा हुआ था। जश्न के लिए लगभग सभी ने काले कपड़े पहने थे। वहीं क्यूटी राहा पापा की गोद में लाल सफेद फ्रॉक पहने सोती रही थीं। बेशक ही सेलिब्रेशन के लिए हर किसी का लुक गजब था, लेकिन नीतू-रिद्धिमा आलिया से ज्यादा कमाल लग रहे थे।

मां बेटी ने लूटी महफिल
02 / 06

मां बेटी ने लूटी महफिल

दोनों ही कपूर मां बेटी गजब फैशनेबल लग रही थीं। काली ड्रेस में नीतू जी तो बेटी से भी दो कदम आगे ही थीं। वहीं आलिया की ननद रिद्धिमा की पर्ल वाली ड्रेस का भी जवाब नहीं था।

भांजी भी मार गई बाजी
03 / 06

भांजी भी मार गई बाजी

आलिया ने जहा काली बहुत ही सिंपल सी फ्रॉक पहनी थी। वहीं उनकी सास ने थाई स्लिट कट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी। वहीं भांजी समारा भी कूल टी शर्ट और रिप्ड डेनिम में मामी को टक्कर दे रही थीं।

खूब थी टक्कर
04 / 06

खूब थी टक्कर

बेशक ही आलिया की ड्रेस को खुद उनकी मम्मी सोनी तो सास सबसे ज्यादा टक्कर दे रहे हैं। हालांकि फुल स्लीव्स फ्रॉक में पति रणबीर संग ट्विनिंग करती आलिया क्यूट लग रही हैं। वहीं गोदी में सो रही राहा भी प्यारी लग रही है।

रिद्धिमा का लुक
05 / 06

रिद्धिमा का लुक

रिद्धिमा ने न्यू ईयर के लिए काफी स्टाइलिश पर्ल झालर वाला पौंचू टॉप और ब्लेक पैंट्स फ्लॉन्ट की थीं। ये टॉप काफी यूनिक लुक दे रहा है।

सोनी जी भी कमाल
06 / 06

सोनी जी भी कमाल

लाल डीप स्कूप ने सीक्वेन ड्रेस में आलिया की मां सोनी का लुक भी कुछ कम नहीं था। बेशक ही इस क्लासी ड्रेस में वे समधन नीतू की स्लिट वाली कातिल ड्रेस को मात रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited