दीपिका के कपड़े चुराकर आलिया ने भरी अपनी अलमारी.. ब्लेजर पैंट तो लहंगा-सूट तक नहीं छोड़ा, दूसरी फोटो देख लगीं सगी बहने

आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण दोनों ही आज इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत तो मोस्ट डिजर्विंग एक्ट्रेसेस हैं। हालांकि आलिया पर अक्सर ही दीपिका का स्टाइल कॉपी करने का इल्जाम लगता है, ऐसे में यहां देखें आलिया ने दीपिका को कब कब कॉपी किया है।

01 / 05
Share

आलिया ने चुराए दीपिका के कपड़े

आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण का फैशन गेम वैसे तो हमेशा ही स्ट्रॉन्ग रहता है। हालांकि कई बार आलिया ने दीपिका के स्टाइल को डिट्टो कॉपी भी कर डाला है। सफेद वाले केप लुक ब्लेजर पैंट सूट में आलिया और दीपिका बिल्कुल जुड़वा ही लग रही हैं। वहीं आलिया का ये वायरल बेज लहंगा भी दीपिका के पुराने लहंगे से मैच है।

02 / 05
Share

रफल ग्रीन ड्रेस

रफल नेट कैन-कैन की ये हरी ड्रेस में आलिया और दीपिका वाकई एक जैसी लग रही हैं। ड्रेस के कलर से लेकर डिजाइन तक में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।

03 / 05
Share

कुर्ती भी कर डाली कॉपी

आलिया और दीपिका की ये शादी की पूजा वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। झुमके से लेकर कुर्ती तो हेयरस्टाइल तक में आलिया ने दीपिका को कॉपी किया था।

04 / 05
Share

लहंगा भी हुआ ट्रोल

आलिया भट्ट का ग्रे वाइट सीक्वेन वाला लहंगा और स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज, दीपिका के पुराने रैम्प वॉक लहंगे की कॉपी ही लग रहा था। दोनों के रैम्प वॉक में शो स्टॉपर भी रणवीर सिंह थे। लहंगे का डिजाइन तो घेर वाकई एक सा है।

05 / 05
Share

काली ड्रेस भी नहीं अलग

ट्यूब लुक का ये ब्लैक फिश कट दोनों ने ही जबरदस्त अंदाज में फ्लॉन्ट किया था। अंतर सिर्फ यही था कि दीपिका का गाउन वेलवेट का था और आलिया का सीक्वेन था।