Fashion Fight: आलिया ने कॉपी किया था प्रियंका का सालों पुराना स्टाइल? सफेद साड़ी में लूटी महफिल, लेकिन फ्लोरल डिजाइन देख फैंस नहीं थे इम्प्रेस

आलिया भट्ट का सफेद फ्लोरल प्रिंट साड़ी वाला लुक इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, हालांकि आलिया से पहले प्रियंका समेत इन हसीनाओं के लुक्स काफी वायरल हुए हैं। जिसे देख फैंस आलिया पर स्टाइल कॉपी करने का इल्जाम लगा रहे हैं। हालांकि हर हसीना अपने लिबास में कमाल लग रही थीं, देखें फ्लोरल साड़ी में कौन लगा कितना अच्छा, सिल्क साड़ी ब्लाउज डिजाइन।

फ्लोरल सिल्क साड़ियों का ट्रेंड
01 / 05

फ्लोरल सिल्क साड़ियों का ट्रेंड

आलिया भट्ट की ये सफेद फ्लोरल प्रिंट की साड़ी का ट्रेंड इन दिनों फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालांकि आलिया से पहले पीसी से लेकर कई हसीनाओं के फ्लोरल साड़ी वाले लुक्स ट्रेंड में रहे हैं। कई फोटोज में आलिया प्रियंका की कॉपी लग रही हैं। हालांकि दोनों का अपना स्टाइल है, लेकिन देखें सेम साड़ी में कौन लगा कितना अच्छा।और पढ़ें

आलिया का फ्लोरल साड़ी लुक
02 / 05

आलिया का फ्लोरल साड़ी लुक

सब्यासाची की डिजाइन की हुई ये बेहद खूबसूरत सफेद साड़ी में आलिया बेशक चांद का टुकड़ा ही लगी थीं। प्यारी सी मल्टीकलर फ्लोरल प्रिंट के साथ सिल्क की साड़ी और डीप वी नेक ब्लाउज का डिजाइन भी जमा ठमा था।

प्रियंका की साड़ी
03 / 05

प्रियंका की साड़ी

आलिया से पहले डीप वी नेक ब्लाउज और चोकर के साथ पीसी की ये फ्लोरल सिल्क की साड़ी ने खूब तहलका मचाया था। आलिया के फोटोज को प्रियंका के इस लुक से ही कम्पेयर किया जा रहा है। हालांकि दोनों की साड़ियों का कलर कॉम्बिनेशन अलग है, लेकिन स्टाइल सेम टू सेम ही है।

दीपिका की फ्लोरल साड़ी
04 / 05

दीपिका की फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल साड़ी और चोकर फ्लॉन्ट करने में दीपिका भी कभी पीछे नहीं रही हैं। हालांकि दीपिका का ब्लाउज आलिया के ब्लाउज से बिल्कुल अलग है, लेकिन सिल्क की फ्लोरल साड़ी थोड़ी बहुत सेम है।

जान्हवी की फूलों वाली साड़ी
05 / 05

जान्हवी की फूलों वाली साड़ी

फूल प्रिंट वाली साड़ी फ्लॉन्ट करने में जान्हवी भी कम नहीं हैं। बड़े बड़े फूल के डिजाइन वाली इस साड़ी का भी कोई मुकाबला नहीं है। वैसे तो सारे ही लुक्स अपने आप में खास हैं, लेकिन सिल्क की फ्लोरल प्रिंट साड़ी में आपको कौन सबसे बेस्ट लगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited