​लाडली राहा को गोदी में उठाकर यूं पटाखा बनीं मम्मी आलिया.. गजब था सूट का डिजाइन, बाप-बेटी की क्यूटनेस देख कहेंगे Awww​

आलिया भट्ट की लाडली गुड़िया राहा की दिवाली वाली लेटेस्ट फोटोज वाकई काफी ज्यादा क्यूट है। ट्रेडिशनल वियर में राहा, मम्मी, पापा के साथ खूब मैच कर रही थी, देखें आलिया भट्ट का लेटेस्ट पटियाला सूट सलवार डिजाइन, राहा कपूर फोटो, रणबीर कपूर की बेटी कुर्ता पजामा डिजाइन।

आलिया और राहा का दिवाली लुक
01 / 05

आलिया और राहा का दिवाली लुक

दिवाली पर आलिया और राहा खूब बन संवरकर निकली थीं। बेशक ही ट्रेडिशनल वियर में कपूर बहू और पोती सबसे ज्यादा प्यारी लगती हैं। पीले सूट में आलिया तो गोल्डन सूट में राहा खूब जच रही थी।

मम्मी की गोदी में बेबी राहा
02 / 05

मम्मी की गोदी में बेबी राहा

सूट और जूते पहन मम्मी आलिया की गोदी में राहा बेहद क्यूट लग रही थीं। राहा की छोटी सी चोटी प्यारे प्यारे फेशियल एक्सप्रेशन्स किसी का भी दिल जीत सकते हैं।

आलिया का लुक
03 / 05

आलिया का लुक

दिवाली के लिए आलिया ने खास पीले रंग का हैवी ज़री गोटा पत्ती वर्क का सूट पहना था। पटियाला सलवार के साथ आलिया की कंट्रास्ट गुलाबी चुन्नी भी खूब शानदार लग रही है। सिंपल ईयररिंग्स और स्लीक बन में आलिया भी क्यूट लग रही हैं।

राहा का सूट
04 / 05

राहा का सूट

दिवाली के लिए राहा ने गोल्डन फ्रॉक कुर्ती और पैन्ट्स पहनी थी। वहीं शूज और क्यूट पोनीटेल के साथ अपना लुक कम्पलीट किया था। राहा अक्सर ही ट्रेडिशनल सूट पहनी नज़र आती हैं।

पापा का स्वैग
05 / 05

पापा का स्वैग

रणबीर ने दिवाली के लिए खास गोल्डन कुर्ता पजामा पहना था। जो कि राहा के कुर्ते से बिल्कुल मैचिंग लग रहा था। शेडेड बीयर्ड, फ्रेश हेयरकट तो कोल्हापुरी चप्पल में रणबीर भी जबरदस्त लग रहे हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited