कपूरों की बहुरानी का गजब है जलवा.. हजारों की साड़ी पहन ननदों को दिखाया ठेंगा, नए लुक में सास-पति भी देखते रह गए

अपने गजब स्टाइल से आलिया भट्ट अक्सर ही फैंस के दिलों पर छुरियां चला ही देती हैं। हाल ही में PM मोदी से मिलने पहुंची आलिया का लाल साड़ी वाला लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आलिया ने ये साड़ी खास कस्टमाइज करवाई है, जिसकी कीमत जान आप भी दंग रह जाएंगे। देखें आलिया भट्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो, सिल्क साड़ी

आलिया का लाल साड़ी लुक ननदों पर भारी
01 / 05

आलिया का लाल साड़ी लुक ननदों पर भारी

दादा ससुर राज कपूर के सिनेमा में 100 साल पूरे होने के जश्न का न्योता PM मोदी को देने पहुंची आलिया का लाल साड़ी लुक खूब वायरल हो रहा है। और बेशक ही कपूर खानदान की बहुरानी इस साड़ी में अपनी सारी ही ननदों को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

पति संग चमकी
02 / 05

पति संग चमकी

आलिया ने इवेंट के लिए खास कस्टमाइज करके लाल रंग की साड़ी बनवाई थी। ये साड़ी मैसूर की स्पेशल मल्लिगाई टिशू सिल्क साड़ी है। जिसकी कीमत जान आप भी दंग रह जाएंगे।

लाल रंग में लगती हैं कमाल
03 / 05

लाल रंग में लगती हैं कमाल

बेशक ही लाल रंग की साड़ियों में आलिया कमाल लगती हैं। इस गोल्डन जरी बूटी वर्क की साड़ी को आलिया ने उल्टा ओपन पल्ला स्टाइल में पहना था। जिसकी कीमत करीब 95000 है।

ब्लाउज डिजाइन
04 / 05

ब्लाउज डिजाइन

आलिया ने ट्रांसपेरेंट लुक की साड़ी को गोल गले वाले कट स्लीव्स और डीप यू नेक डोरी बैक वाले ब्लाउज संग पहना था। बन के साथ आलिया का लुक और अच्छा लग रहा था।

परफेक्ट कपल
05 / 05

परफेक्ट कपल

बेशक ही लाल और काले के कॉम्बिनेशन में आलिया-रणबीर एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। आलिया की साड़ी का गोल्डन ज़री वर्क रणबीर के बंदगला से भी मैच कर रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited