कपूरों की बहुरानी का गजब है जलवा.. हजारों की साड़ी पहन ननदों को दिखाया ठेंगा, नए लुक में सास-पति भी देखते रह गए

अपने गजब स्टाइल से आलिया भट्ट अक्सर ही फैंस के दिलों पर छुरियां चला ही देती हैं। हाल ही में PM मोदी से मिलने पहुंची आलिया का लाल साड़ी वाला लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है। आलिया ने ये साड़ी खास कस्टमाइज करवाई है, जिसकी कीमत जान आप भी दंग रह जाएंगे। देखें आलिया भट्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन फोटो, सिल्क साड़ी

01 / 05
Share

आलिया का लाल साड़ी लुक ननदों पर भारी

दादा ससुर राज कपूर के सिनेमा में 100 साल पूरे होने के जश्न का न्योता PM मोदी को देने पहुंची आलिया का लाल साड़ी लुक खूब वायरल हो रहा है। और बेशक ही कपूर खानदान की बहुरानी इस साड़ी में अपनी सारी ही ननदों को कांटे की टक्कर दे रही हैं।

02 / 05
Share

पति संग चमकी

आलिया ने इवेंट के लिए खास कस्टमाइज करके लाल रंग की साड़ी बनवाई थी। ये साड़ी मैसूर की स्पेशल मल्लिगाई टिशू सिल्क साड़ी है। जिसकी कीमत जान आप भी दंग रह जाएंगे।

03 / 05
Share

लाल रंग में लगती हैं कमाल

बेशक ही लाल रंग की साड़ियों में आलिया कमाल लगती हैं। इस गोल्डन जरी बूटी वर्क की साड़ी को आलिया ने उल्टा ओपन पल्ला स्टाइल में पहना था। जिसकी कीमत करीब 95000 है।

04 / 05
Share

ब्लाउज डिजाइन

आलिया ने ट्रांसपेरेंट लुक की साड़ी को गोल गले वाले कट स्लीव्स और डीप यू नेक डोरी बैक वाले ब्लाउज संग पहना था। बन के साथ आलिया का लुक और अच्छा लग रहा था।

05 / 05
Share

परफेक्ट कपल

बेशक ही लाल और काले के कॉम्बिनेशन में आलिया-रणबीर एक दूसरे को कॉम्पलीमेंट कर रहे हैं। आलिया की साड़ी का गोल्डन ज़री वर्क रणबीर के बंदगला से भी मैच कर रहा है।