बुढ़ापे में आलिया को यूं ठेंगा दिखातीं हैं नीतू कपूर.. राखी पर सूट पहन राहा की दादी ने लूटी महफिल, पोती का लुक भी था एकदम गजब

बॉलीवुड सेलेब्स के राखी सेलिब्रेशन के लुक्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे में आलिया भट्ट उनकी बिटिया राहा और सास नीतू का ट्रेडिशनल सूट लुक बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में है। आलिया ने सास संग ट्विनिंग की थी, देखें आलिया भट्ट कुर्ती की डिजाइन फोटो, राहा कपूर फोटो लेटेस्ट नीतू कपूर।

कपूर लेडीज का राखी लुक
01 / 05

कपूर लेडीज का राखी लुक

कपूर खानदान की बहू-बेटी का राखी लुक सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। आलिया से लेकर नीतू जी और राहा तक ने सूट पहन फैंस का दिल जीत लिया। यहां कि सास बहू की हरे सूट में ट्विनिंग देख वाकई मज़ा ही आ गया।

आलिया का सूट
02 / 05

आलिया का सूट

आलिया ने राखी के लिए खास मिंट ग्रीन रंंग की चंदेरी सिल्क फैब्रिक वाली कुर्ती को सिंपल क्लासी लुक की प्लाजो पैंट्स के साथ स्टाइल किया था। वहीं कुर्ती के साथ उन्होने गले में मैचिंग ऑर्गेंजा का दुपट्टा कैरी किया था।

प्यारा था बैक भी
03 / 05

प्यारा था बैक भी

आलिया की कुर्ती के गोल गले वाली बैक पर खास थ्रेड एम्ब्रॉयडरी से फूल बने हुए थे। और डोरी वाली बैक की कुर्ती के साथ मैसी बन, हील वाली चप्पल और गोल्ड ईयररिंग्स का कॉम्बिनेशन अपने आप में ही कमाल था।

दादी ने लूटी महफिल
04 / 05

दादी ने लूटी महफिल

हालांकि बहू आलिया से ज्यादा नूर बेशक ही 66 साल की नीतू जी के चेहरे पर था। राहा की दादी ने खास सिल्क का बैगी कुर्ता तो उसके साथ बेज शेड की बड़े गोटे वाली प्लाजो पैंट्स पहनी थी। मैचिंग दुपट्टे के साथ नीतू जी का स्टाइल एकदम शानदार रहा।

सास बहू सेम सेम
05 / 05

सास बहू सेम सेम

बेशक ही मैचिंग रंगों और एक ही तरह के स्टाइल वाले सूट में दोनों सास बहू कमाल लग रहीं थीं। हालांकि उन्ही के बीच गुलाबी वेलवेट के सूट में नन्ही राहा भी बहुत ही ज्यादा क्यूट लग रही थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited