भाभी आलिया के आगे इतनी फीकी लगीं कपूर बेटियां.. फैशन क्वीन करीना भी नहीं दे पाई टक्कर, करिश्मा-रिद्धिमा का तो बिल्कुल नहीं था चांस

राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती के फंक्शन में बेशक ही कपूर बहू-बेटियों का फैशन देखने लायक था। हालांकि आलिया की तीनों ही ननदें भाभी की साड़ी को मात नहीं दे पाईं। फैशन क्वीन करीना तक का सूट फीका ही लगा, वहीं रिद्धिमा-करिश्मा भी अंडर ड्रेस्ड थीं। देखें आलिया भट्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, करीना कपूर सूट, लेटेस्ट कुर्ती सलवार डिजाइन।

01 / 07
Share

आलिया की ननदें

आलिया भट्ट की तीनों बड़ी ननदें अपने फैशन से अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हालांकि राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती के फंक्शन में करीना, करिश्मा तो रिद्धिमा तक एकदम फीकी लगीं।

02 / 07
Share

करीना कपूर का सूट

फंक्शन के लिए करीना ने ऑफ वाइट कलर का पाकिस्तानी सूट कैरी किया था। हालांकि जैकेट डोरी वाले इस के साथ स्टाइलिंग एकदम मिस मैच्ड लग रही थी। यहां तक की सलवार भी अटपटी लगी।

03 / 07
Share

ऐसा था पूरा लुक

करीना ने ऑफ वाइट सिल्क की कुर्ती के साथ मैचिंग कलर और लाल पाइपिंग का डोरी जैकेट पहना था जिसकी बाजू पर गोल्डन ज़री का वर्क था। वहीं पोल्का डॉ दुपट्टा के साथ रफल घेर का प्लाजो कुछ अटपटा लुक दे रहा था। सूट संग करीना ने कुंदन का चोकर और दो हार व कड़े पहने थे।

04 / 07
Share

रिद्धिमा कपूर का सूट

दादा जी के फंक्शन के लिए रिद्धिमा ने भी गोल्डन वाइट के कॉम्बिनेशन वाला सूट ही पहना था। हालांकि रिद्धिमा अपने बेसिक से लुक में फैशन का थोड़ा तड़का लगाती तो लुक और खिल कर आता।

05 / 07
Share

ऐसा था पूरा लुक

आलिया की सगी ननद रिद्धिमा ने वी बोट नेक के गले की स्ट्रेट ज़री पैच वर्क की कुर्ती और प्लेन वाइट चूड़ीदार लेगिंग्स पहनी थीं। प्लेन से दुपट्टे और छोटी सी ईयररिंग्स के साथ रिद्धिमा का लुक बहुत हाइलाइट नहीं हुआ।

06 / 07
Share

करिश्मा कपूर की साड़ी

भाभी आलिया जैसे ही ननद करिश्मा ने भी ओपन पल्ला स्टाइल में साड़ी ड्रेप की थी। सिल्क की ऑफ वाइट साड़ी में करिश्मा भी बहुत सिंपल लग रही हैं। मोनोक्रोम लुक बहुत अच्छा नहीं लग रहा है।

07 / 07
Share

ऐसा था पूरा लुक

गोल्डन ज़री की साड़ी के साथ करिश्मा ने बोट नेक ब्लाउज पहना था। और गोल्डन पर्ल माला और झालर वाली माला के साथ मिस मैच्ड डायमंड ईयररिंग्स पहनी थी। कंट्रास्ट रंग की ज्वेलरी या ब्लाउज ज्यादा अच्छा लगता।