बालों की सारी दिक्कतें हो जाएंगी झट से गायब, ट्राई करें Alia Bhatt का ये DIY हेयर मास्क
बाल झड़ना, पतले होना, डैंड्रफ आदि जैसी समस्याएं बहुत ही परेशान करने वाली हो सकती हैं। अगर आप भी बालों से जुड़ी किसी प्रकार की दिक्कत से जूझ रहे हैं, तो आलिया भट्ट का ये हेयर केयर रूटीन और घर का बना शानदार DIY हेयर मास्क
लहराती काली जुल्फें
आलिया भट्ट की एक्टिंग और कातिल अदाओं के साथ साथ उनकी काली घनी लहराती जुल्फें भी अक्सर फैंस के दिलों का चैन चुरा लेती हैं। बालों के लिए आलिया केमेकल वाले नहीं बल्कि नेचुरल घर के प्रोडक्ट्स यूज करती हैं।
बालों की देखभाल
आलिया भट्ट के सुरक्षित कालों घने बालों का सीक्रेट उनका घर का बना डीटॉक्सीफाइंग पेस्ट है। जिसका इस्तेमाल कर बाल झड़ने और उलझने की दिक्कत खत्म हो सकती है।
DIY हेयर मास्क
शानदार हेयर मास्क के लिए आलिया नीम की पत्ती, तुलसी की पत्ती और लौन्ग का इस्तेमाल करती हैं।
कैसे बनाएं
हेल्दी बालों के लिए बढ़िया हेयर मास्क बनाना है तो, तो नीम, तुलसी, लौन्ग और गुलाब जल को मिलाकर सबसे पहले ब्लैन्डर में अच्छे से पीस लें।
ऐसे धोएं
डीटॉक्सीफाइंग हेयर मास्क बालों में आप 20 मिनट के लिए लगाकर रख सकते हैं। अच्छे से स्कैल्प में हेयर मास्क लगाने के बाद आप माइल्ड शैम्पू से बाल धो सकते हैं।
बाल झड़ने होंगे कम
नीम और तुलसी के कॉम्बिनेशन वाले पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाने से बहुत फायदा होता है। खासतौर से बाल गिरने, पतले होने या डैंड्रफ की समस्या में ये हेयर मास्क रामबाण है।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited