फिल्मफेयर में छाया रहा Gowns का जलवा, संगीत-कॉकटेल के लिए देखें Alia-Janhvi के गाउन लुक्स
बीती शाम बॉलीवुड की सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट फिल्मफेयर का आगाज़ हुआ। सितारों से सजी शाम में जान्हवी कपूर, नोरा फतेही से लेकर आलिया भट्ट तक ने एलिगेंट गाउन में महफिल लुटी। संगीत, कॉकटेल के लिए रेड कार्पेट अप्रूव्ड ये गाउन्स बेस्ट रहेंगे, गर्ल्स करें ट्राई।
नोरा फतेही
फिल्मफेयर अवॉर्ड नाइट के लिए नोरा फतेही ने खास हॉल्टर नेक वाला बॉडी फिट गाउन पहना था। वाइट डायमंड के वर्क वाला ये गाउन संगीत में रॉयल लुक के लिए ब्राइड टू बी पर खूब जचेगा।
भूमि पेडनेकर
इवेंट के लिए भूमि ने खास रामी कादी लेबल का डिजाइन किया हुआ सीक्वेंस और साटन टैक्चर का गाउन पहना हुआ था। सिल्वर वर्क और वाइट प्लीट्स वाला ये ट्यूब गाउन कॉकटेल नाइट में पहना जा सकता है।
आलिया भट्ट
बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली आलिया भट्ट ने फिल्मफेयर के लिए काले रंग का सीक्वेंस और साटन का फिश कट प्रिंसेस गाउन पहना था। कॉकटेल नाइट के लिए इस गाउन को स्टाइल किया जा सकता है।
जान्हवी कपूर
पर्पल ब्यूटी जान्हवी का ये एलिगेंट गाउन बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। स्वीटहार्ट नेक और ट्यूब वाले ट्रेल स्टाइल के गाउन के साथ जान्हवी ने डायमंड का चोकर सेट पहना है।
सनी लियोन
सनी का ये स्लिट पैटर्न का मल्टीकलर गाउन बहुत ही स्टाइलिश लुक दे रहा है। फिल्मफेयर के लिए सनी ने स्केव्यर नेक गाउन को बन वाली हेयरस्टाइल के साथ फ्लॉन्ट किया था।
हिना खान
बॉडी फिट हाई थाई स्लिट पैटर्न का ये गाउन हिना खान पर खूब जम रहा है। डीप वी नेक का ये गाउन संगीत या कॉकटेल डांस पार्टी में सेक्सी लुक के लिए बेस्ट रहेगा।
मिथिला पालकर
पर्पल शेड का ये ट्यूब पैटर्न सीक्वेंस गाउन मिथिला पर बहुत प्यारा लग रहा है। पर्पल आईशैडो और डायमंड की ज्वेलरी से लुक और ऊभर कर आ रहा है।
प्राजक्ता कोली
युट्यूबर एक्टर प्राजक्ता कोली ने फिल्मफेयर के रेड कार्पेट के लिए एलिगेंट सीक्वेंस वाला केप गाउन पहना था। स्लिट पैटर्न के इस गाउन को आप कॉकटेल पार्टी में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Bihar Bullet Train: बिहार में गर्दा उड़ाएगी बुलेट ट्रेन, 250 किमी. से भरेगी रफ्तार; किसानों की रुपयों से भर जाएगी झोली
मुंह से बड़े झुमके लटकाए फिरती हैं दीपिका पादुकोण, कुछ की साइज तो बेटी दुआ से भी होगी ज्यादा
Saif Ali Khan Reach Home: अस्पताल से फिट होकर टशन में लौटे सैफ अली खान, स्वैग देख हमलावर के उड़े तोते
Top 7 TV Gossips: करण को सपोर्ट करने के चक्कर में इस स्टार को मिली धमकी, TV के 'बालवीर' की हुई सगाई
सानिया मिर्जा से रिश्ता तोड़ने वाले शोएब मलिक का तीसरी पत्नी से उम्र में कितना फर्क
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited