सूट-बूट के नीचे कुर्ती पहनकर आ गईं आलिया भट्ट.. पैंट भी लगी पति की, कपूर बहू का अतरंगी फैशन देख चकरा जाएगा सिर

आलिया भट्ट का फैशन सेंस वाकई एकदम कमाल का है, देसी से लेकर विदेशी आउटफिट्स तक में आलिया एकदम सुपरहिट लगती हैं। अपनी नई फिल्म जिगरा का प्रमोशन करते हुए आलिया ने बहुत ही नए लुक के कपड़े पहने थे। हालांकि आलिया का ये अतरंगी फैशन फैंस को खासा पसंद नहीं आया, देखें राहा की मम्मी का लेटेस्ट लुक, ब्लेजर फॉर गर्ल्स।

01 / 05
Share

आलिया का जिगरा फैशन

आलिया भट्ट के कूल और कैजुअल लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में कपूर खानदान की बहू का ये वाला ब्लेजर पैंट वाला लुक काफी वायरल हो रहा है। जिगरा के प्रमोशन के लिए आलिया ने खास ब्लैक पैंट, ब्लेजर के साथ कुर्ती और कॉर्सेट को भी स्टाइल कर डाला।

02 / 05
Share

मिसमैच्ड फैशन

आलिया का लुक बहुत ही मिसमैच्ड लग रहा था, ऐसा जैसा उन्हें जो सामने मिला सबसे पहले वही पहन लिया हो। आलिया ने खास कार्गो पैन्ट्स पहनी थी, जिसके साथ लंबी काली कुर्ती जैसा कुछ था, फिर कॉर्सेट और उसके साथ ब्लेजर भी स्टाइल किया था।

03 / 05
Share

पास से लगा ठीक ठाक

हालांकि आलिया का ये कूल कैजुअल लुक पास से देखने पर थोड़ा ठीक ठाक लग रहा था। ब्लेजर के साथ कॉर्सेट वाला लुक जम रहा है।

04 / 05
Share

फैंस ने कहा ये

आलिया के ये वाले लुक में कॉर्सेट ने नीचे का कुर्ता टाइप कपड़ा और पैन्ट्स काफी अलग थलग लग रही थी। फैंस के मुताबिक आलिया की पैन्ट्स उनके पति रणबीर की लग रही थी।

05 / 05
Share

बॉसी ब्लेजर

हालांकि ब्लेजर, बाल और एक्सेसरीज के मामले में आलिया का लुक टॉप क्लास था। इसके पहले भी आलिया ने ब्लैक ब्लेजर लुक्स में तहलका मचाया है। हर लड़की के पास ऐसा एक ब्लेजर तो होना ही चाहिए।