सूट-बूट के नीचे कुर्ती पहनकर आ गईं आलिया भट्ट.. पैंट भी लगी पति की, कपूर बहू का अतरंगी फैशन देख चकरा जाएगा सिर
आलिया भट्ट का फैशन सेंस वाकई एकदम कमाल का है, देसी से लेकर विदेशी आउटफिट्स तक में आलिया एकदम सुपरहिट लगती हैं। अपनी नई फिल्म जिगरा का प्रमोशन करते हुए आलिया ने बहुत ही नए लुक के कपड़े पहने थे। हालांकि आलिया का ये अतरंगी फैशन फैंस को खासा पसंद नहीं आया, देखें राहा की मम्मी का लेटेस्ट लुक, ब्लेजर फॉर गर्ल्स।
आलिया का जिगरा फैशन
आलिया भट्ट के कूल और कैजुअल लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में कपूर खानदान की बहू का ये वाला ब्लेजर पैंट वाला लुक काफी वायरल हो रहा है। जिगरा के प्रमोशन के लिए आलिया ने खास ब्लैक पैंट, ब्लेजर के साथ कुर्ती और कॉर्सेट को भी स्टाइल कर डाला।
मिसमैच्ड फैशन
आलिया का लुक बहुत ही मिसमैच्ड लग रहा था, ऐसा जैसा उन्हें जो सामने मिला सबसे पहले वही पहन लिया हो। आलिया ने खास कार्गो पैन्ट्स पहनी थी, जिसके साथ लंबी काली कुर्ती जैसा कुछ था, फिर कॉर्सेट और उसके साथ ब्लेजर भी स्टाइल किया था।
पास से लगा ठीक ठाक
हालांकि आलिया का ये कूल कैजुअल लुक पास से देखने पर थोड़ा ठीक ठाक लग रहा था। ब्लेजर के साथ कॉर्सेट वाला लुक जम रहा है।
फैंस ने कहा ये
आलिया के ये वाले लुक में कॉर्सेट ने नीचे का कुर्ता टाइप कपड़ा और पैन्ट्स काफी अलग थलग लग रही थी। फैंस के मुताबिक आलिया की पैन्ट्स उनके पति रणबीर की लग रही थी।
बॉसी ब्लेजर
हालांकि ब्लेजर, बाल और एक्सेसरीज के मामले में आलिया का लुक टॉप क्लास था। इसके पहले भी आलिया ने ब्लैक ब्लेजर लुक्स में तहलका मचाया है। हर लड़की के पास ऐसा एक ब्लेजर तो होना ही चाहिए।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited