सूट-बूट के नीचे कुर्ती पहनकर आ गईं आलिया भट्ट.. पैंट भी लगी पति की, कपूर बहू का अतरंगी फैशन देख चकरा जाएगा सिर
आलिया भट्ट का फैशन सेंस वाकई एकदम कमाल का है, देसी से लेकर विदेशी आउटफिट्स तक में आलिया एकदम सुपरहिट लगती हैं। अपनी नई फिल्म जिगरा का प्रमोशन करते हुए आलिया ने बहुत ही नए लुक के कपड़े पहने थे। हालांकि आलिया का ये अतरंगी फैशन फैंस को खासा पसंद नहीं आया, देखें राहा की मम्मी का लेटेस्ट लुक, ब्लेजर फॉर गर्ल्स।
आलिया का जिगरा फैशन
आलिया भट्ट के कूल और कैजुअल लुक्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में कपूर खानदान की बहू का ये वाला ब्लेजर पैंट वाला लुक काफी वायरल हो रहा है। जिगरा के प्रमोशन के लिए आलिया ने खास ब्लैक पैंट, ब्लेजर के साथ कुर्ती और कॉर्सेट को भी स्टाइल कर डाला।
मिसमैच्ड फैशन
आलिया का लुक बहुत ही मिसमैच्ड लग रहा था, ऐसा जैसा उन्हें जो सामने मिला सबसे पहले वही पहन लिया हो। आलिया ने खास कार्गो पैन्ट्स पहनी थी, जिसके साथ लंबी काली कुर्ती जैसा कुछ था, फिर कॉर्सेट और उसके साथ ब्लेजर भी स्टाइल किया था।
पास से लगा ठीक ठाक
हालांकि आलिया का ये कूल कैजुअल लुक पास से देखने पर थोड़ा ठीक ठाक लग रहा था। ब्लेजर के साथ कॉर्सेट वाला लुक जम रहा है।
फैंस ने कहा ये
आलिया के ये वाले लुक में कॉर्सेट ने नीचे का कुर्ता टाइप कपड़ा और पैन्ट्स काफी अलग थलग लग रही थी। फैंस के मुताबिक आलिया की पैन्ट्स उनके पति रणबीर की लग रही थी।
बॉसी ब्लेजर
हालांकि ब्लेजर, बाल और एक्सेसरीज के मामले में आलिया का लुक टॉप क्लास था। इसके पहले भी आलिया ने ब्लैक ब्लेजर लुक्स में तहलका मचाया है। हर लड़की के पास ऐसा एक ब्लेजर तो होना ही चाहिए।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited