कटे-फटे ब्लाउज में राजरानी बनीं आलिया भट्ट तो चटक-मटक लुक ने किया बवाल, कान के झुमके देखे क्या?

Alia Bhatt Latest Viral Pics: आलिया भट्ट की हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक सबसे अलग और हसीन है। जितनी खूबसूरत उनकी साड़़ी है उससे भी ज्यादा स्पेशल और क्लासी कान के झुमके हैं।

01 / 06
Share

आलिया का अलग अंदाज

​आलिया भट्ट को L’Oréal Paris ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर चुना है, जिसके बाद एक्ट्रेस की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर गदर काट रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक हद से ज्यादा हसीन नजर आ रहा है। इन तस्वीरों में आलिया का अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। ​

02 / 06
Share

चांद सा निखार

इन तस्वीरों में आलिया भट्ट के चेहरे पर चांद सा निखार देखने को मिल रहा है। छोटे बाल एक्ट्रेस पर खूब जच रहे हैं।

03 / 06
Share

शिमरी साड़ी

आलिया भट्ट इन तस्वीरों में शिमरी गोल्ड साड़ी में नजर आ रही हैं। साड़ी का लहराता पल्लू उनकी खूबसूरती और बढ़ा रहा है। वहीं बात करें ब्लाउज डिजाइन की तो वो भी काफी खास है।

04 / 06
Share

स्ट्रैपलेस ब्लाउज

आलिया ने इस साड़ी के साथ स्ट्रैपलेस और बैैकलेस ब्लाउज कैरी किया है। इसे ट्यूब ब्लाउज भी कह सकते हैं। ये साड़ी के साथ परफेक्ट मैच लग रहा है।

05 / 06
Share

आलिया की जूलरी

साड़ी के अलावा एक्ट्रेस की जूलरी ने भी खूब लाइमलाइट बटोरा है। आलिया ने यहां स्टोन स्टड इयररिंग्स और मैचिंग रिंग पहना है। मिनिमल जूलरी तो हमेशा से आलिया पर अच्छी लगती है।

06 / 06
Share

नो मेकअप लुक

मिनिमल जूलरी के साथ आलिया भट्ट को नो मेकअप लुक भी काफी पसंद है। यहां एक्ट्रेस बेसिक और परफेक्ट बेस मेकअप, हाइलाइटर और लाइट पर्पल लिपस्टिक में फैंस के दिल धड़का रही हैं।