ALIA BHATT के लहंगा-साड़ी लुक्स, देखें लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन
alia bhatt latest lehenga saree looks
सिल्वर मैटलिक साड़ी
आलिया की ये सिल्वर मैटलिक स्टाइल की साड़ी, बहुत ही क्लासी लग रही है। पेपर पैटर्न की साड़ी के साथ आलिया ने कट स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज पहना है, आप कोई कंट्रास्ट का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।
वाइट कॉटन साड़ी
आलिया भट्ट की ये वाइट कॉटन की साड़ी, गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट हो सकती है। एलिगेंट वाइट साड़ी के साथ आलिया ने सिंपल ब्लाउज पेयर अप किया आप कोई सीक्वेन या वेलवेट का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।
पिंक लहंगा
गर्ल्स किसी फंक्शन में एथनिक पहनना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट का ये हल्का गुलाबी पैंटेड लहंगा बेहतरीन चॉइस हो सकती है। इस लहंगे के साथ कोई कंट्रास्ट की चोली भी पहनी जा सकती है।
आलिया की बनारसी साड़ी
रॉयल लुक वाली आलिया की ब्लू शेड की बनारसी साड़ी खूब जच रही है। इस साड़ी के साथ आप कोई गोल्डन रंग का डिजाइनर ब्लाउज भी पहन सकती है।
ब्लैक एंड वाइट साड़ी
विंटेज लुक वाली आलिया भट्ट की ये ब्लैक एंड वाइट बहुत प्यारी लग रही है। इस सिंपल लुक वाली साड़ी को आप किसी ब्लैक वर्क वाले ब्लाउज के साथ भी ड्रेप कर सकती हैं।
शादी की साड़ी
आईवरी और गोल्डन वर्क वाली आलिया की शादी की साड़ी बहुत ही ट्रेडिशनल लुक दे रही है। फंक्शन में आप भी आलिया जैसी साड़ी सीक्वेंस या कंट्रास्ट के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।
आलिया का वर्क वाला लहंगा
पिंक वर्क वाले लहंगे के साथ आलिया ने वाइट पिंक ऑम्ब्रे शेड का दुपट्टा कैरी किया है। इस लहंगे को आप गोल्डन चोली के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं, और गर्ल्स दुपट्टा न भी कैरी करें तो अटपटा नहीं लगेगा।
बांधनी साड़ी
ऑम्ब्रे शेड की आलिया भट्ट की ये बांधनी साड़ी बहुत ही देसी वाइब्स दे रही है। आलिया ने इस साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है, आप प्लीट्स स्टाइल में भी पहन सकती हैं।
आलिया का येलो लहंगा
लखनवी पैटर्न का आलिया का ये येलो लहंगा बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है। सिंपल येलो लहंगे पर आलिया ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, आप कोई वर्क वाला दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं।
आलिया की सीक्वेंस साड़ी
ब्लश पिंक शेड की आलिया की ये स्टाइलिश डिजाइनर सीक्वेंस साड़ी, बहुत ही प्यारी लग रही है। संगीत नाइट या कॉकटेल पार्टीज के लिए ये साड़ी बेस्ट हो सकती है।
7 हत्याएं, 2 किडनैपिंग और एक रेप... कत्ल के बाद सनकी कातिल लिखता था हथियार का रिव्यू
पिछले 12 सालों में विराट कोहली के साथ ऐसा पहली बार हुआ है
वो देश जहां इंजीनियर को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, करोड़ों का पैकेज
कपूरों की बहू होकर ऐसे ऐसे कपड़े पहनतीं हैं श्वेता बच्चन, अंबानियों की शादी में किसी का उड़ा मजाक तो कुछ में लगीं भाभी ऐश्वर्या की डिट्टो कॉपी
Birthday Wishes to Colleague: इन शानदार मैसेज के जरिए अपने खास कलीग को दें जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजें ये फोटोज, ग्रीटिंग कार्ड्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited