ALIA BHATT के लहंगा-साड़ी लुक्स, देखें लेटेस्ट एथनिक कलेक्शन

alia bhatt latest lehenga saree looks

01 / 10
Share

सिल्वर मैटलिक साड़ी

आलिया की ये सिल्वर मैटलिक स्टाइल की साड़ी, बहुत ही क्लासी लग रही है। पेपर पैटर्न की साड़ी के साथ आलिया ने कट स्लीव्स का मैचिंग ब्लाउज पहना है, आप कोई कंट्रास्ट का ब्लाउज भी पहन सकती हैं।

02 / 10
Share

वाइट कॉटन साड़ी

आलिया भट्ट की ये वाइट कॉटन की साड़ी, गर्मियों में पहनने के लिए बेस्ट हो सकती है। एलिगेंट वाइट साड़ी के साथ आलिया ने सिंपल ब्लाउज पेयर अप किया आप कोई सीक्वेन या वेलवेट का ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं।

03 / 10
Share

पिंक लहंगा

गर्ल्स किसी फंक्शन में एथनिक पहनना चाहती हैं, तो आलिया भट्ट का ये हल्का गुलाबी पैंटेड लहंगा बेहतरीन चॉइस हो सकती है। इस लहंगे के साथ कोई कंट्रास्ट की चोली भी पहनी जा सकती है।

04 / 10
Share

आलिया की बनारसी साड़ी

रॉयल लुक वाली आलिया की ब्लू शेड की बनारसी साड़ी खूब जच रही है। इस साड़ी के साथ आप कोई गोल्डन रंग का डिजाइनर ब्लाउज भी पहन सकती है।

05 / 10
Share

ब्लैक एंड वाइट साड़ी

विंटेज लुक वाली आलिया भट्ट की ये ब्लैक एंड वाइट बहुत प्यारी लग रही है। इस सिंपल लुक वाली साड़ी को आप किसी ब्लैक वर्क वाले ब्लाउज के साथ भी ड्रेप कर सकती हैं।

06 / 10
Share

शादी की साड़ी

आईवरी और गोल्डन वर्क वाली आलिया की शादी की साड़ी बहुत ही ट्रेडिशनल लुक दे रही है। फंक्शन में आप भी आलिया जैसी साड़ी सीक्वेंस या कंट्रास्ट के ब्लाउज पर पहन सकती हैं।

07 / 10
Share

आलिया का वर्क वाला लहंगा

पिंक वर्क वाले लहंगे के साथ आलिया ने वाइट पिंक ऑम्ब्रे शेड का दुपट्टा कैरी किया है। इस लहंगे को आप गोल्डन चोली के साथ भी स्टाइल कर सकते हैं, और गर्ल्स दुपट्टा न भी कैरी करें तो अटपटा नहीं लगेगा।

08 / 10
Share

बांधनी साड़ी

ऑम्ब्रे शेड की आलिया भट्ट की ये बांधनी साड़ी बहुत ही देसी वाइब्स दे रही है। आलिया ने इस साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया है, आप प्लीट्स स्टाइल में भी पहन सकती हैं।

09 / 10
Share

आलिया का येलो लहंगा

लखनवी पैटर्न का आलिया का ये येलो लहंगा बहुत ही अट्रैक्टिव लग रहा है। सिंपल येलो लहंगे पर आलिया ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, आप कोई वर्क वाला दुपट्टा भी स्टाइल कर सकती हैं।

10 / 10
Share

आलिया की सीक्वेंस साड़ी

ब्लश पिंक शेड की आलिया की ये स्टाइलिश डिजाइनर सीक्वेंस साड़ी, बहुत ही प्यारी लग रही है। संगीत नाइट या कॉकटेल पार्टीज के लिए ये साड़ी बेस्ट हो सकती है।