मैटेलिक साड़ी में आलिया भट्ट ने गिराई हुस्न की बिजलियां, देखें लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन

alia bhatt looks drop dead gorgeous in crushed metallic saree for nmacc

Updated Apr 1, 2023 | 11:03 AM IST

01 / 00

आलिया भट्ट का देसी लुक

बॉलीवुड ब्यूटी आलिया भट्ट ने बीती शाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इवेन्ट में बहुत ही देसी अंदाज में एंट्री मारी। इवेन्ट के लिए मिसेज कपूर ने क्लासी साड़ी को बहुत ही डिजाइनर ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था।

02 / 00

क्रश्ड साड़ी में लगीं कातिल

इवेन्ट के लिए आलिया ने खास हल्के गोल्डन विद ब्रोज़ शेड के कॉम्बिनेशन वाली एलिगेंट क्रश्ड पैटर्न के पल्ले वाली साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ आलिया ने बहुत ही डिजाइनर सिल्वर रंग का ब्लाउज पहना था।

03 / 00

डिजाइनर मास्टरपीस

आलिया भट्ट की ये साड़ी खास वैशाली स्टूडियो द्वारा डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी। आलिया की ये साड़ी NMACC के द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल के लिए कस्टमाइज्ड करवाई गई थी। रिया कपूर द्वारा आलिया की इस साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया गया है।

04 / 00

डिजाइनर ब्लाउज

मैटलिक साड़ी के साथ आलिया ने कंट्रास्ट के सिल्वर शेड का डिजाइनर ब्लाउज पहना था। ब्लाउज पर खास फूल, बीड्स और डोरी वर्क का बारीक काम हुआ था, ट्यूब टॉप जैसा ब्लाउज से आलिया की साड़ी का लुक और खिल गया है।

05 / 00

मेकअप और ज्वेलरी

साड़ी के साथ आलिया की स्टड डायमंड ईयररिंग्स और हीरे-मोतियों का चोकर सेट बहुत ही प्यारा लग रहा है। आलिया ने हाथ में एक डायमंड का कड़ा ब्रेसलेट भी पहना था। स्टनिंग साड़ी पर आलिया के न्यूड लिप्स और हल्के ब्लश वाला नो मेकअप लुक खूब जच रहा है।​