Fashion Fight: मंदिर के फूल बटोर बना आलिया-राहा का दिवाली ड्रेस.. अंबानी शादी में विद्या ने भी किया था यही काम, डिजाइन देख अच्छे अच्छे शर्मा जाए
दिवाली पूजा के लिए आलिया भट्ट, राहा तो उनके पति रणबीर ने पीले ट्रेडिशनल वियर में ट्विनिंग की थी। तीनों का लुक खूब सुर्खियों में है, हालांकि क्या आप जानते हैं कि, ये कपड़े खास मंदिर के फूलों से रंगे गए हैं। इससे पहले विद्या बालन ने भी सेम टू सेम स्टाइल का लहंगा अंबानी शादी में पहना था। देखें आलिया भट्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी, राहा कपूर फोटो
सरसों रंग के कपड़ों का ट्रेंड
दिवाली पूजा वाला आलिया, राहा तो रणबीर का सरसों रंग वाला ट्रेडिशनल वियर काफी सुर्खियों में है। बेशक ही तीनों के कपड़े देखने लायक थे, हालांकि अंबानी शादी में विद्या बालन ने भी बिल्कुल सेम रंग का गोटा ऑर्गेंजा लहंगा पहना था। सारे लुक्स एक दूसरे से खूब मैच कर रहे हैं।
बहुत ही खास था लुक
दिवाली पर ट्विनिंग करता कपूर परिवार काफी ट्रेंड में है। ये रंग तीनों पर काफी जच रहा है, हालांकि क्या आप जानते हैं कि ये रंग खास मंदिर में चढ़ाए पुराने फूलों का यूज कर डाय किया गया है।
आलिया की साड़ी
आलिया ने यहां खास सिल्क ऑर्गेंजा और बनारसी गोटा किनारी वर्क की साड़ी पहन रखी है। Re-ceremonial की इस साड़ी का नाम बीबी साड़ी है, जिसके साथ आलिया ने रुहानी चोली फ्लॉन्ट की है।
परफेक्ट फेस्टिव वाइब्स
गोल गले का ब्लाउज खूबसूरत ट्रेडिशनल साड़ी में आलिया, कुर्ता पजामा में रणबीर तो फ्रिल स्लीव्स को ऑर्ड सेट सूट में राहा एकदम परफेक्ट लग रहे हैं। वहीं मंदिर फूल या प्लांट डाय से बने कपड़े और शानदार है।
विद्या ने किया था फ्लॉन्ट
कपूर फैमिली से पहले ऐसा सेम टू सेम वर्क और रंग वाला लहंगा अंबानी शादी में विद्या बालन ने बहुत ही कमाल अंदाज में फ्लॉन्ट किया था। कपूर फैमिली का लुक ठीक है लेकिन बेशक रॉयल वाइब्स में विद्या आगे हैं।
घेरदार घाघरा
विद्या ने खास चंदेरी सिल्क घेरदार लहंगे के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत ड्रेप में स्टाइल किया था। राजस्थानी पोशाक लुक का लहंगा वाकई गजब है।
इस मंदिर के फूल
ये खास लहंगा सिद्धीविनायक मंदिर में चढ़े हुए फूलों को बटोर कर उससे डाय किया गया था।
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Iran Attack: तेहरान में सुप्रीम कोर्ट के पास आतंकी हमला, 2 जजों की मौत, हमलावर ने खुद को मारी गोली
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited