Fashion Fight: मंदिर के फूल बटोर बना आलिया-राहा का दिवाली ड्रेस.. अंबानी शादी में विद्या ने भी किया था यही काम, डिजाइन देख अच्छे अच्छे शर्मा जाए

दिवाली पूजा के लिए आलिया भट्ट, राहा तो उनके पति रणबीर ने पीले ट्रेडिशनल वियर में ट्विनिंग की थी। तीनों का लुक खूब सुर्खियों में है, हालांकि क्या आप जानते हैं कि, ये कपड़े खास मंदिर के फूलों से रंगे गए हैं। इससे पहले विद्या बालन ने भी सेम टू सेम स्टाइल का लहंगा अंबानी शादी में पहना था। देखें आलिया भट्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन, सिल्क ऑर्गेंजा साड़ी, राहा कपूर फोटो

सरसों रंग के कपड़ों का ट्रेंड
01 / 07

सरसों रंग के कपड़ों का ट्रेंड

दिवाली पूजा वाला आलिया, राहा तो रणबीर का सरसों रंग वाला ट्रेडिशनल वियर काफी सुर्खियों में है। बेशक ही तीनों के कपड़े देखने लायक थे, हालांकि अंबानी शादी में विद्या बालन ने भी बिल्कुल सेम रंग का गोटा ऑर्गेंजा लहंगा पहना था। सारे लुक्स एक दूसरे से खूब मैच कर रहे हैं।

बहुत ही खास था लुक
02 / 07

बहुत ही खास था लुक

दिवाली पर ट्विनिंग करता कपूर परिवार काफी ट्रेंड में है। ये रंग तीनों पर काफी जच रहा है, हालांकि क्या आप जानते हैं कि ये रंग खास मंदिर में चढ़ाए पुराने फूलों का यूज कर डाय किया गया है।

आलिया की साड़ी
03 / 07

आलिया की साड़ी

आलिया ने यहां खास सिल्क ऑर्गेंजा और बनारसी गोटा किनारी वर्क की साड़ी पहन रखी है। Re-ceremonial की इस साड़ी का नाम बीबी साड़ी है, जिसके साथ आलिया ने रुहानी चोली फ्लॉन्ट की है।

परफेक्ट फेस्टिव वाइब्स
04 / 07

परफेक्ट फेस्टिव वाइब्स

गोल गले का ब्लाउज खूबसूरत ट्रेडिशनल साड़ी में आलिया, कुर्ता पजामा में रणबीर तो फ्रिल स्लीव्स को ऑर्ड सेट सूट में राहा एकदम परफेक्ट लग रहे हैं। वहीं मंदिर फूल या प्लांट डाय से बने कपड़े और शानदार है।

विद्या ने किया था फ्लॉन्ट
05 / 07

विद्या ने किया था फ्लॉन्ट

कपूर फैमिली से पहले ऐसा सेम टू सेम वर्क और रंग वाला लहंगा अंबानी शादी में विद्या बालन ने बहुत ही कमाल अंदाज में फ्लॉन्ट किया था। कपूर फैमिली का लुक ठीक है लेकिन बेशक रॉयल वाइब्स में विद्या आगे हैं।

घेरदार घाघरा
06 / 07

घेरदार घाघरा

विद्या ने खास चंदेरी सिल्क घेरदार लहंगे के साथ ऑर्गेंजा दुपट्टा बहुत ही खूबसूरत ड्रेप में स्टाइल किया था। राजस्थानी पोशाक लुक का लहंगा वाकई गजब है।

इस मंदिर के फूल
07 / 07

इस मंदिर के फूल

ये खास लहंगा सिद्धीविनायक मंदिर में चढ़े हुए फूलों को बटोर कर उससे डाय किया गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited