अंबानियों की शादी में जाकर खूब चाट-पकौड़ी खाते हैं ये सितारे.. अपने ब्याह में धेला भर भी नहीं किया खर्च, आलिया-रणबीर की लिस्ट में ये सेलेब्स भी शामिल

अंबानियों की शादी में बॉवीवुड वालों का जमावड़ा खूब लगा रहता है। हालांकि अंबानी परिवार से एकदम अलग आलिया भट्ट - दीपिका पादुकोण से लेकर बॉलीवुड के इन बड़े-बड़े सेलेब्स ने शादियों में ज़रा पैसे खर्च नहीं किए और गुप-चुप शादी कर ली थी। देखें किन सितारों ने घर में शादी कर ली.. कंजूस बॉलीवुड कपल्स।

01 / 05
Share

अंबानियों की शादी में बॉ़लीवुड सेलेब्स

अंबानी परिवार की शादी में बॉलीवुड न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। हालांकि अंबानी परिवार के ग्रांड सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने वाले रईस सितारे, अपने घर के फंक्शन्स में बहुत कंजूसी दिखाते हैं। यहां तक की इन सितारों ने तो शादी भी घर में गुप-चुप तरीके से कर डाली।और पढ़ें

02 / 05
Share

रणवीर सिंह - दीपिका पादुकोण

रणवीर और दीपिका ने भी शादी छिप-छिपाकर विदेश जाकर कर डाली थी। दोनों की शादी की खबर किसी को भी कानों कान नहीं पड़ी थी। यहां तक की दीपवीर की शादी में बॉलीवुड से कोई भी नहीं गया था। कपल अंबानी वेडिंग में जमकर नाच-गाना करता है, लेकिन अपनी शादी में ही नहीं बुलाया था।और पढ़ें

03 / 05
Share

सैफ अली खान और करीना कपूर

कपूर और खान खानदान से अंबानियों रिश्ता पुराना रहा है, मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों की शादी में कपल पहुंचा था। हालांकि अपनी शादी में दोनों ने धेला भर भी खर्च नहीं किया था। नवाब होकर सैफ ने कोर्ट में छोटी सी शादी कर डाली थी।और पढ़ें

04 / 05
Share

रणबीर कपूर - आलिया भट्ट

आलिया और रणबीर ने अपने घर में ही छोटी सी शादी की थी। जिसमें परिवार के अलावा किसी को न्योता नहीं दिया गया था। कपल ने बाद में बॉलीवुड वालों को कोई बड़ा रिसेप्शन भी नहीं दिया था। इससे उल्टा अंबानियों की शादी में कपल सबसे पहले पहुंचता है।और पढ़ें

05 / 05
Share

जॉन अब्राहम - प्रिया रुंचल

जॉन अब्राहम ने भी कोर्ट में शादी करके, खर्चा करने से अपने हाथ छुड़वा लिए थे। हाल ही में जॉन और पत्नी अंबानियों की प्री वेडिंग में एन्जॉय करते दिखे थे। इन्हीं कपल्स के साथ अपनी शादी पर कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने बिल्कुल खर्चा नहीं किया है।और पढ़ें