साड़ी पहनकर आलिया भट्ट 6 घंटे तक नहीं जा सकीं Bathroom, जानें साड़ी के चक्कर में क्या क्या सहती हैं गर्ल्स

साड़ी पहनकर महिलाएं जितनी खूबसूरत लगती हैं, साड़ी पहनना और उसको कैरी करना उतना ही ज्यादा मुश्किल होता है। हाल ही में आलिया ने अपनी मैट गाला की साड़ी के साथ वाले स्ट्रगल शेयर किए, जिससे हर कोई सोच में पड़ गया कि बेशक ही साड़ी पहनने में क्या क्या दिक्कत होती है। देखें साड़ी फ्लॉन्ट करने के पीछे लड़कियों को क्या क्या सहना पड़ता है।

01 / 06
Share

साड़ी पहनना नहीं आसान

साड़ी ड्रेप करना दिखने में जितना आसान और खूबसूरत लगता है, असल में वैसा नहीं होता है। साड़ी पहनकर गर्ल्स को कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, वहीं साड़ी पहनने के बाद उसे कैरी करना और बेसिक चलना फिरना भी संभलकर करना पड़ता है। देखें साड़ी पहनने के स्ट्रगल्स क्या हैं।

02 / 06
Share

पल्लू संभालना मुश्किल

साड़ी पहनने के बाद उसका पल्लू संभालना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। हाल ही में खुद जया बच्चन को साड़ी पहन ये वाली दिक्कत का सामना करना पड़ा था। ऐसे में साड़ी पहन रहीं गर्ल्स अक्सर इस दिक्कत को सहन करती हैं।

03 / 06
Share

बाथरूम जाना मुश्किल

आलिया ने रिवील किया कि उनकी इस वायरल सब्यासाची की मैट गाला वाली साड़ी में वे 6 घंटों के लिए बाथरूम नहीं गईं थीं। बेशक ही हैवी साड़ी या बहुत फिसलती हुई साड़ी के साथ खासतौर पर बाथरूम जाना बहुत मुश्किल हो जाता है। और कई कई स्थितियों में लड़कियों को घंटो वॉशरूम रोकनी पड़ती है।

04 / 06
Share

पेटीकोट की परेशानी

कई साड़ियों के साथ पेटीकोट बहुत ही ज्यादा टाइट बांधना पड़ता है। तो कई बार पेटीकोट थोड़ा ढीला भी रह जाता है। अब बहुत ज्यादा टाइट पेटीकोट के साथ सांस लेना भी मुश्किल हो सकता है। वहीं आप उसे पब्लिक में न ढीला कर सकते हैं और न ही टाइट जो की बड़ी दिक्कत है।

05 / 06
Share

पकड़ पकड़कर चलना

साड़ी में चलने का बहुत स्ट्रगल रहता है, अगर आप कभी कभी साड़ी पहनती हैं, तो फिर तो साड़ी को पकड़ पकड़कर चलना बहुत दिक्कत वाला काम हो सकता है। साड़ी की प्लीट्स पकड़ना तो प्लीट्स खुल जाना या पैर में आ जाना भी बहुत बड़ा टास्क है।

06 / 06
Share

बहुत सारी पिन

साड़ी को सही ढंग से सेट करने के लिए लड़कियों को जगह जगह बहुत सारी सेफ्टी पिन लगानी पड़ती है। और इतनी सारी पिन्स काफी चुभती भी है। जिसे लंबे समय के लिए सहन करना काफी मुश्लिक हो सकता है।