चोली पर पत्थर चिपकाए सब्यासाची के फंक्शन में पहुंची थीं आलिया भट्ट, सस्ती साड़ी यूं लपेटी की देखते रह सब, इन गलतियों को भी करा इग्नोर

सब्यासाची की 25वीं सालगिरह के फंक्शन में पहुंची आलिया भट्ट का साड़ी वाला लुक खूब सुर्खियों में है। आलिया ने खास काली साड़ी को गजब डिजाइन वाले बोल्ड-ब्यूटीफुल ब्लाउज संग पहना था। हालांकि आलिया के लुक में कुछ गलतियां भी थीं, देखें आलिया भट्ट लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज डिजाइन।

आलिया का काली साड़ी वाला अवतार
01 / 06

आलिया का काली साड़ी वाला अवतार

सब्यासाची की 25वीं एनीवर्सरी के लिए पहुंची आलिया भट्ट का काली साड़ी ब्लाउज वाला लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। आलिया ने खास इवेंट के लिए काली सिल्क की साड़ी को डीप वी नेक ब्रालेट ब्लाउज संग पहना था।

ऐसा था पूरा लुक
02 / 06

ऐसा था पूरा लुक

आलिया ने काली एकदम प्लेन सी साड़ी को लूज पल्ला फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप किया था। जिसके साथ उनका कंट्रास्ट ब्लाउज काफी अलग सा खिलकर आ रहा था। हालांकि आलिया की साड़ी संग स्टाइलिंग और अच्छी हो सकती थी।

क्लोज अप में लगी ठीक ठाक
03 / 06

क्लोज अप में लगी ठीक ठाक

आलिया का ब्लाउज जितना चमक रहा था, उनका चेहरा उतना ही फीका लगा। शानदार आई मेकअप के साथ अगर नो लिपस्टिक नहीं बल्कि ब्राउन या वाइन शेड के लिप्स होते तो लुक में चार चांद लग जाते। वहीं आलिया की आईब्रोज भी थोड़ी ठीक हो सकती थी।

साड़ी हुई फेल
04 / 06

साड़ी हुई फेल

आलिया का ब्लाउज ज्वेलरी हालांकि काफी एलिगेंट लग रहा था। लेकिन उनकी साड़ी ने सारी बात बिगाड़ दी, फैंस के मुताबिक आलिया की एकदम प्लेन मुर्शिदाबाद सिल्क साड़ी ऐसी लग रही है, जैसे सिंपल पर्दा पहन लिया हो। वहीं पल्ला भी सही से टक नहीं हुआ था।

पत्थर लगा ब्लाउज
05 / 06

पत्थर लगा ब्लाउज

फीकी साड़ी के साथ आलिया ने बोल्ड और मॉर्डन लुक वाला डीप वी नेक ब्रालेट ब्लाउज पहना था। जिसपर पत्थर, सीक्वेन, पर्ल, बीड्स जड़े हुए थे। ब्लाउज और लंबी ईयररिंग्स ने आलिया के फेल होते लुक को बचा लिया।

हेयरस्टाइल भी नहीं जमा
06 / 06

हेयरस्टाइल भी नहीं जमा

आलिया ने साड़ी के साथ वेव वाला रेट्रो बन हेयरस्टाइल बनाया था। हालांकि इस लुक के साथ ओपन हेयर्स भी अच्छे लगते। आलिया के लुक में सबसे अच्छा उनका ब्लाउज ही था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited