दादी सास कृष्णा की यूं लाज रख रहीं आलिया भट्ट.. ससुराल में अपनी सास संग बनाया ऐसा रिश्ता, पिया से ज्यादा गहरी है दोस्ती

कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट का बेशक ही ससुराल वालों के साथ रिश्ता कमाल का है। पति रणबीर से लेकर ननद सास तक के साथ आलिया गजब का बॉन्ड रखती हैं। हालांकि करीना संग एक वायरल इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि ससुराल में सबसे करीब किसके साथ हैं, तो कपूर बहुओं की लेगेसी क्या है, कपूर फैमिली फोटो।

कपूर खानदान की बहुएं
01 / 06

कपूर खानदान की बहुएं

रणबीर संग शादी के बाद से ही आलिया भट्ट ससुराल वालों के साथ खूब रच बस गईं हैं। बेशक ही आलिया का ननद-नंददोई तो पति सास संग एकदम गजब का ही रिश्ता है। हाल ही में आलिया ने बताया कि वे ससुराल में सबसे करीब किसके हैं और लुक अप करती हैं जिसका खास कनेक्शन उनकी दादी सास कृष्णा से भी है।

सबसे ज्यादा मान
02 / 06

सबसे ज्यादा मान

आलिया वैसे तो ससुराल में सबसे खूब स्नेह और प्यार रखती हैं। लेकिन सबसे ज्यादा अगर वे किसी के करीब हैं या रिश्ते का मान रखती हैं, तो वो उनकी सास नीतू के साथ का है।

मां-बेटी
03 / 06

मां-बेटी

बेशक ही आलिया और नीतू एक दूसरे के साथ मां-बेटी जैसे ही रहती हैं। आलिया ने नीतू को कूल और सपोर्टिव सास कहा, जो उनकी हर कामयाबी पर सबसे ज्यादा चीयर करती हैं और उन्हें बहू से कोई बैर नहीं है।

दादी सास की विरासत
04 / 06

दादी सास की विरासत

वायरल वीडियो में आलिया ने बताया कि नीतू जी और उनकी इतनी गहरी दोस्ती और रिश्ते का कनेक्शन उनकी दादी सास से भी है। जिनका उनकी बहू नीतू संग वैसा ही रिश्ता था जैसा आज आलिया नीतू का है। अपनी सास संग अनोखा रिश्ता बनाकर कपूर सास बहू की विरासत आलिया ने भी जिंदा रखी है।

सास बहू से ज्यादा दोस्त
05 / 06

सास बहू से ज्यादा दोस्त

आलिया और नीतू के बीच एक ऑर्गेनिक दोस्ती है, और दोनों एक दूसरे से कोई बात करने में नहीं कतराती हैं।

साथ साथ रहती हैं
06 / 06

साथ साथ रहती हैं

आलिया और नीतू के रिश्ते के बीच परफेक्ट संतुलन हैं, दोनों साथ घूमती हैं, काम करती हैं तो पारिवारिक समय बिताती हैं। मगर दोनों की अपनी अपनी पर्सनल स्पेस भी है, जो हर सास बहू के रिश्ते में होनी ही चाहिए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited