12वीं पास आलिया की बेटी अभी से है इतनी पढ़ाकू.. एक साथ पढ़ जाती हैं तीन किताबें, पापा संग यूं गुजरते हैं राहा के दिन-रात
बिटिया राहा कपूर के जन्म के बाद आलिया और रणबीर दोनों की ही जिंदगी में काफी चेंज आया है, बच्चों के साथ मैनेज करने में कपल कमाल है। देखें राहा संग आलिया-रणबीर के दिन रात कैसे गुजरते हैं, बिटिया राहा को अभी से किस चीज की आदत है, राहा कपूर डेली रूटीन।
आलिया और रणबीर की नन्ही गुड़िया
रणबीर और आलिया भट्ट की बिटिया राहा की क्यूटनेस से लेकर उनके डेली रूटीन तक की खबरे सुर्खियों में रहती है। हाल ही में आलिया ने शेयर किया कि, राहा संग उनका और पति रणबीर का दिन-रात का रूटीन क्या है। ऐसी कौन सी चीज है जो वे बेटी के साथ रोज करते हैं।और पढ़ें
बिटिया संग आलिया का रूटीन
अपने काम काज से कुछ वक्त का समय निकालकर आलिया और रणबीर दोनों ही रोज रात को बिटिया को खास किताबें पढ़कर सुनाते हैं। आज तक एक भी ऐसा दिन नहीं गुजरा है, जब राहा ने कोई किताब न पढ़ी हो। बेशक ही इस उम्र के बच्चे के लिए ये वाली आदत बहुत अच्छी है।और पढ़ें
पापा भी नहीं पीछे
न केवल आलिया बल्कि बेटी को किताब पढ़कर सुनाने और सुलाने में पापा रणबीर भी बिल्कुल पीछे नहीं हैं। किताबों से राहा का लगाव बहुत है कि, वे रात को बुक्स को गले लगाकर सोती हैं।और पढ़ें
बच्चे के लिए बहुत है जरूरी
किताबों और कहानियों से बच्चों का लगाव होना बहुत जरूरी है। इन्हीं के जरिए उनकी कल्पना शक्ति बढ़ती है, इमोशन्स आते हैं। राहा से इंस्पायर होकर ही आलिया ने अपनी किताब भी लिख डाली। और पढ़ें
बच्चे को मिलता है सुकून
इस तरह की किताब और प्यारा कहानी पढ़कर बच्चों को सुकून मिलता है। रणबीर और आलिया तो एक ही साथ राहा को दिन रात में तीन तीन किताबें भी पढ़ा देते हैं। बच्चों का ये हेल्दी एडिक्शन काफी अच्छा हो सकता है।और पढ़ें
गोद में बच्चा लेकर पढ़ती थीं रायपुर की श्वेता दीवान, ऐसे बनीं छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा की टॉपर
दुनिया भर में छिपी 5 कम रेटिंग वाले अनूठी लोकेशन, नहीं जाओगे तो पड़ सकता है पछताना
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
IQ Test: अकल के घोड़े दौड़ाकर 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ निकालें, दम है तो खोजकर दिखाएं
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited