आलिया-करीना की ननद का नहीं चला बॉलीवुड में सिक्का.. घर बैठे करती हैं ऐसे ऐसे काम, लटके झटके देख भाभियां भी शर्मा जाएं

बॉलीवुड की फैशन क्वीन मानी जाने वाली आलिया-करीना को उनकी ननदें बेशक ही कांटे की टक्कर देती हैं। देखें बॉलीवुड ननदों की कातिल अदाएं जो इंडस्ट्री में न होकर भी गजब का स्टाइल बिखेरती हैं।

ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन
01 / 05

ऐश्वर्या राय की ननद श्वेता बच्चन

अमिताभ बच्चन की लाडली बिटिया श्वेता स्टाइल मारने में विश्व सुंदरी बहू ऐश्वर्या को भी मात दे देती हैं। मॉडल, ऑथर, फैशन लेबल की मालकिन श्वेता का फैशन गेम काफी स्ट्रॉन्ग है, देसी लहंगा-साड़ी से लेकर छोटे छोटे बोल्ड कपड़ो में भी श्वेता गजब ढाती हैं।

ट्विंकल खन्ना की ननद अल्का भाटिया
02 / 05

ट्विंकल खन्ना की ननद अल्का भाटिया

खूबसूरती के मामले में अक्षय कुमार की बहन भी किसी से कम नहीं है। ट्विंकल खन्ना को कड़ी टक्कर देती अल्का जी का स्टाइल भी काफी अच्छा है। सूट-लहंगे में तो वे प्यारी लगती ही हैं, साथ ही वेस्टर्न कपड़े भी अक्षय की बहन पर खूब फबते हैं।

शिल्पा शेट्टी की ननद रीना कुंद्रा
03 / 05

शिल्पा शेट्टी की ननद रीना कुंद्रा

राज कुंद्रा की बहन रीना कुंद्रा की अदाएं भी काफी कातिल हैं। शिल्पा को कॉम्पिटिशन देने में ननद ज़रा पीछे नहीं रहती है।

आलिया भट्ट की ननद रिद्धिमा कपूर
04 / 05

आलिया भट्ट की ननद रिद्धिमा कपूर

ज्वेलरी डिजाइनर रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर एक्ट्रेस न होकर भी बहुत ही ज्यादा टिप-टॉप घूमती हैं। भाभी आलिया के आगे रिद्धिमा का जादू भी खूब चलता है।

करीना कपूर की ननद सबा पटौदी
05 / 05

करीना कपूर की ननद सबा पटौदी

सैफ की बड़ी बहन सबा भी एक्टिंग इंडस्ट्री से दूर हैं, हालांकि करीना की ननद को सजने संवरने का खूब शौक है। आंखों में ढेर सारा काजल तो देसी-वेस्टर्न कपड़ों में सबा अक्सर फोटोज डालती रहती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited