जिंदगी भर शादी के कपड़े-गहने सीने से लगाएं बैठी रहेंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं, खुद बैठकर बनवाए.. ऐसा गजब था कस्टमाइजेशन

आलिया भट्ट से लेकर दीपिका, कैटरीना तक ने अपनी शादियों के कपड़े तो गहनों को खास कस्टमाइज करवाया था। नई दुल्हन यहां जरूर देखें अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए आप भी कैसे वेडिंग लहंगा, साड़ी तो ज्वेलरी कस्टमाइज करवा सकती हैं।

शादी का लुक किया कस्टमाइज
01 / 07

शादी का लुक किया कस्टमाइज

आलिया से लेकर दीपिका समेत कई टॉप बॉलीवुड हसीनाओं ने अपनी शादी के लुक को कस्टमाइज करवाया था। शादी के लहंगे से लेकर गहनों तक में पर्सनल टच देने की कोशिश थी। ऐसा ही अनंत अंबानी की पत्नी राधिका ने भी अपनी प्री वेडिंग आउटफिट पर लव लेटर लिखकर किया था।

कैटरीना ने करवाया कस्टमाइज
02 / 07

कैटरीना ने करवाया कस्टमाइज

कैटरीना ने अपनी शादी के कलीरों को खास कस्टमाइज करवाया था। मिसेज कौशल के ट्रेडिशनल पंजाबी कलीरों पर डव बनीं थी और बाइबल के वर्स लिखे थे।

आलिया ने करवाया कस्टमाइज
03 / 07

आलिया ने करवाया कस्टमाइज

आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी के कलीरों पर बादल, स्टार, 8 का साइन खास कस्टमाइज करवाए थे। इसी के साथ आलिया के मंगलसूत्र भी कस्टमाइज 8 के शेप में ही बना है।

कियारा ने करवाया कस्टमाइज
04 / 07

कियारा ने करवाया कस्टमाइज

कियारा आडवाणी ने भी कलीरे कस्टमाइज करवाए थे। जिनपर सिड कियारा के इनिशियल्स लिखे थे तो इसी के साथ साथ सिड के डॉगी का फोटो भी था।

दीपिका ने करवाया कस्टमाइज
05 / 07

दीपिका ने करवाया कस्टमाइज

दीपिका ने ही पहली बार सदा सौभाग्यवती भव वाली ब्राइडल ओढनी पहनी थी। दीपिका ने इसे खास कस्टमाइज करवाया था।

परिणीति ने करवाया कस्टमाइज
06 / 07

परिणीति ने करवाया कस्टमाइज

परीणीति ने भी अपनी शादी की ब्राइडल वेल पर पति राघव का नाम लिखवाया था।

पत्रलेखा ने करवाया कस्टमाइज
07 / 07

पत्रलेखा ने करवाया कस्टमाइज

दीपिका जैसे ही पत्रलेखा ने भी बंगाली में अपनी ब्राइडल वेल पर लिखवाया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited