जिंदगी भर शादी के कपड़े-गहने सीने से लगाएं बैठी रहेंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं, खुद बैठकर बनवाए.. ऐसा गजब था कस्टमाइजेशन
आलिया भट्ट से लेकर दीपिका, कैटरीना तक ने अपनी शादियों के कपड़े तो गहनों को खास कस्टमाइज करवाया था। नई दुल्हन यहां जरूर देखें अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए आप भी कैसे वेडिंग लहंगा, साड़ी तो ज्वेलरी कस्टमाइज करवा सकती हैं।
शादी का लुक किया कस्टमाइज
आलिया से लेकर दीपिका समेत कई टॉप बॉलीवुड हसीनाओं ने अपनी शादी के लुक को कस्टमाइज करवाया था। शादी के लहंगे से लेकर गहनों तक में पर्सनल टच देने की कोशिश थी। ऐसा ही अनंत अंबानी की पत्नी राधिका ने भी अपनी प्री वेडिंग आउटफिट पर लव लेटर लिखकर किया था।
कैटरीना ने करवाया कस्टमाइज
कैटरीना ने अपनी शादी के कलीरों को खास कस्टमाइज करवाया था। मिसेज कौशल के ट्रेडिशनल पंजाबी कलीरों पर डव बनीं थी और बाइबल के वर्स लिखे थे।
आलिया ने करवाया कस्टमाइज
आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी के कलीरों पर बादल, स्टार, 8 का साइन खास कस्टमाइज करवाए थे। इसी के साथ आलिया के मंगलसूत्र भी कस्टमाइज 8 के शेप में ही बना है।
कियारा ने करवाया कस्टमाइज
कियारा आडवाणी ने भी कलीरे कस्टमाइज करवाए थे। जिनपर सिड कियारा के इनिशियल्स लिखे थे तो इसी के साथ साथ सिड के डॉगी का फोटो भी था।
दीपिका ने करवाया कस्टमाइज
दीपिका ने ही पहली बार सदा सौभाग्यवती भव वाली ब्राइडल ओढनी पहनी थी। दीपिका ने इसे खास कस्टमाइज करवाया था।
परिणीति ने करवाया कस्टमाइज
परीणीति ने भी अपनी शादी की ब्राइडल वेल पर पति राघव का नाम लिखवाया था।
6
पटना का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया
कितनी होती है ट्रेन के इंजीनियर की सैलरी, पास करनी होती है ये परीक्षा
पुष्पा 2 ने 2nd वीकेंड में भी लगाया शतक, स्त्री 2-गदर 2 का सिंहासन छीन 11वें दिन रचा इतिहास
दिल के बहुत साफ होते हैं इस मूलांक के जातक, हर किसी पर कर लेते हैं भरोसा
Brain Test: कोशिश करके भी कामयाबी नहीं मिली, क्या आप ढूंढ सकते हैं छिपा हुआ 51 नंबर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited