होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

जिंदगी भर शादी के कपड़े-गहने सीने से लगाएं बैठी रहेंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं, खुद बैठकर बनवाए.. ऐसा गजब था कस्टमाइजेशन

आलिया भट्ट से लेकर दीपिका, कैटरीना तक ने अपनी शादियों के कपड़े तो गहनों को खास कस्टमाइज करवाया था। नई दुल्हन यहां जरूर देखें अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए आप भी कैसे वेडिंग लहंगा, साड़ी तो ज्वेलरी कस्टमाइज करवा सकती हैं।

शादी का लुक किया कस्टमाइज शादी का लुक किया कस्टमाइज
01 / 07
Share

शादी का लुक किया कस्टमाइज

आलिया से लेकर दीपिका समेत कई टॉप बॉलीवुड हसीनाओं ने अपनी शादी के लुक को कस्टमाइज करवाया था। शादी के लहंगे से लेकर गहनों तक में पर्सनल टच देने की कोशिश थी। ऐसा ही अनंत अंबानी की पत्नी राधिका ने भी अपनी प्री वेडिंग आउटफिट पर लव लेटर लिखकर किया था।

कैटरीना ने करवाया कस्टमाइज कैटरीना ने करवाया कस्टमाइज
02 / 07
Share

कैटरीना ने करवाया कस्टमाइज

कैटरीना ने अपनी शादी के कलीरों को खास कस्टमाइज करवाया था। मिसेज कौशल के ट्रेडिशनल पंजाबी कलीरों पर डव बनीं थी और बाइबल के वर्स लिखे थे।

03 / 07
Share

आलिया ने करवाया कस्टमाइज

आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी के कलीरों पर बादल, स्टार, 8 का साइन खास कस्टमाइज करवाए थे। इसी के साथ आलिया के मंगलसूत्र भी कस्टमाइज 8 के शेप में ही बना है।

04 / 07
Share

कियारा ने करवाया कस्टमाइज

कियारा आडवाणी ने भी कलीरे कस्टमाइज करवाए थे। जिनपर सिड कियारा के इनिशियल्स लिखे थे तो इसी के साथ साथ सिड के डॉगी का फोटो भी था।

05 / 07
Share

दीपिका ने करवाया कस्टमाइज

दीपिका ने ही पहली बार सदा सौभाग्यवती भव वाली ब्राइडल ओढनी पहनी थी। दीपिका ने इसे खास कस्टमाइज करवाया था।

06 / 07
Share

परिणीति ने करवाया कस्टमाइज

परीणीति ने भी अपनी शादी की ब्राइडल वेल पर पति राघव का नाम लिखवाया था।

07 / 07
Share

पत्रलेखा ने करवाया कस्टमाइज

दीपिका जैसे ही पत्रलेखा ने भी बंगाली में अपनी ब्राइडल वेल पर लिखवाया था।