शादी के गहने-कपड़े यहां वहां कॉपी पेस्ट कर पहनती हैं आलिया-श्लोका, फैशन का ऐसा जलवा नहीं देखा होगा कहीं
आलिया भट्ट से लेकर अंबानी खानदान की बहू तक ने अपनी शादी के गहने-कपड़ों को कई बार दोबारा पहना है। सेलेब्स अपने लुक्स आमतौर पर रिपीट नहीं करते हैं, लेकिन इन हसीनाओं ने अपना ही लुक कॉपी पेस्ट कर नया ट्रेंड और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर डाला है। देखें किसने किसने अपनी शादी के लुक्स रिक्रिएट करें।


आलिया की शादी की साड़ी
आलिया भट्ट ने अपनी शादी में खास ऑफ वाइट और गोल्डन शेड की कस्टमाइज्ड सब्यसाची साड़ी पहनी थी। इस खूबसूरत सी साड़ी को आलिया ने गंगुबाई के लिए मिले नेशनल फिल्म अवॉर्ड रिसीव करने के दौरान फिर से पहना था। उल्टा पल्ला ओपन स्टाइल में ही आलिया ने साड़ी ड्रेप की थी, पर्ल चोकर और सफेद फूल वाले बन के साथ आलिया ने लुक कम्पलीट किया था।


करीना की शादी के गहने
करीना ने अनंत राधिका की शादी के एक फंक्शन में अपनी शादी का ट्रेडिशनल चोकर सेट पहना था। करीना ने अपनी संगीत नाइट के लिए गोल्ड और कुंदन का खूबसूरत राजस्थानी चोकर सेट और लंबी ईयररिंग्स पहनी थी। वहीं लेटेस्ट लुक में उन्होने गोल्डन ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल चोकर को बिना ईयररिंग्स के पहना था। दोनों ही लुक्स में बेबो कमाल लग रही हैं।
श्लोका की शादी का लहंगा और गहने
श्लोका मेहता ने भी अपनी शादी का कुंदन एमरल्ड का चोकर सिंपल लहंगे के साथ कई बार रिवीयर किया है। यहां तक की देवर की शादी के लिए तो श्लोका ने अपनी ही शादी का लहंगा दोबारा से पहना था। श्लोका अंबानी ने ब्लाउज और दुपट्टे को नए स्टाइल से ड्रेप किया था।
साक्षी की शादी के गहने
साक्षी धोनी ने हाल ही में अपनी शादी के गहने ऋषभ पंत की बहन की शादी में रिवीयर किए थे। पहाड़ी ट्रेडिशनल नथ, चोकर, और झुमकी वाली ज्वेलरी साक्षी पर कमाल लगी।
दीपिका का शादी का दुपट्टा
शादी के बाद के पहले अपीयरेंस में दीपिका ने लाल बनारसी दुपट्टा पहना था। वही दुपट्टा उन्होने दिवाली की एक पूजा में फिर से पहना था।
अंग-अंग में जमी चर्बी को बर्फ जैसे पिघलाते हैं ये सस्ते बीज, पतली कमर के लिए ऐसे कर लें सेवन, 36 की कमर हो जाएगी 26
अमीर लोग घर के ईशान कोण में जरूर रखते हैं ये खास चीजें, पैसों को करती हैं आकर्षित
वास्तु अनुसार ऐसा होना चाहिए पति-पत्नी का रूम, इन चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए
तीन भाइयों ने एक साथ क्रैक किया यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम, गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना
बैटिंग में हैदराबाद तो बॉलिंग में कौन सी टीम है IPL 2025 में सुपरहिट
सिर्फ रात में लागू होते हैं ट्रेन के ये नियम, मुसीबत में पड़ने से पहले जानना जरूरी
इमरान खान बीवी की आँखों में धूल झोंक चोरी-छिपे कर रहे थे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर!! जिसे बनाया गर्लफ्रेंड उसी की शादी में हुए थे शामिल
'आप हजारों मील दूर लेकिन हमारे दिलों में हैं', धरती पर वापसी कर रहीं सुनीता विलियम के लिए PM मोदी ने लिखा भावपूर्ण संदेश
तो इसलिए Pavitra Punia कुंवारेपन में भी मांग में भरती हैं सिंदूर, वीडियो शेयर कर बोलीं- चलो आज बता देती हूं...
अब इतने बजे मिलेंगे ठाकुर जी! बांके बिहारी मंदिर में बदला दर्शन का समय; नोट कर लें नया टाइम शेड्यूल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited