होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

शादी के गहने-कपड़े यहां वहां कॉपी पेस्ट कर पहनती हैं आलिया-श्लोका, फैशन का ऐसा जलवा नहीं देखा होगा कहीं

आलिया भट्ट से लेकर अंबानी खानदान की बहू तक ने अपनी शादी के गहने-कपड़ों को कई बार दोबारा पहना है। सेलेब्स अपने लुक्स आमतौर पर रिपीट नहीं करते हैं, लेकिन इन हसीनाओं ने अपना ही लुक कॉपी पेस्ट कर नया ट्रेंड और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर डाला है। देखें किसने किसने अपनी शादी के लुक्स रिक्रिएट करें।

आलिया की शादी की साड़ी आलिया की शादी की साड़ी
01 / 05
Share

आलिया की शादी की साड़ी

आलिया भट्ट ने अपनी शादी में खास ऑफ वाइट और गोल्डन शेड की कस्टमाइज्ड सब्यसाची साड़ी पहनी थी। इस खूबसूरत सी साड़ी को आलिया ने गंगुबाई के लिए मिले नेशनल फिल्म अवॉर्ड रिसीव करने के दौरान फिर से पहना था। उल्टा पल्ला ओपन स्टाइल में ही आलिया ने साड़ी ड्रेप की थी, पर्ल चोकर और सफेद फूल वाले बन के साथ आलिया ने लुक कम्पलीट किया था।

करीना की शादी के गहने करीना की शादी के गहने
02 / 05
Share

करीना की शादी के गहने

करीना ने अनंत राधिका की शादी के एक फंक्शन में अपनी शादी का ट्रेडिशनल चोकर सेट पहना था। करीना ने अपनी संगीत नाइट के लिए गोल्ड और कुंदन का खूबसूरत राजस्थानी चोकर सेट और लंबी ईयररिंग्स पहनी थी। वहीं लेटेस्ट लुक में उन्होने गोल्डन ड्रेस के साथ ट्रेडिशनल चोकर को बिना ईयररिंग्स के पहना था। दोनों ही लुक्स में बेबो कमाल लग रही हैं।

03 / 05
Share

श्लोका की शादी का लहंगा और गहने

श्लोका मेहता ने भी अपनी शादी का कुंदन एमरल्ड का चोकर सिंपल लहंगे के साथ कई बार रिवीयर किया है। यहां तक की देवर की शादी के लिए तो श्लोका ने अपनी ही शादी का लहंगा दोबारा से पहना था। श्लोका अंबानी ने ब्लाउज और दुपट्टे को नए स्टाइल से ड्रेप किया था।

04 / 05
Share

साक्षी की शादी के गहने

साक्षी धोनी ने हाल ही में अपनी शादी के गहने ऋषभ पंत की बहन की शादी में रिवीयर किए थे। पहाड़ी ट्रेडिशनल नथ, चोकर, और झुमकी वाली ज्वेलरी साक्षी पर कमाल लगी।

05 / 05
Share

दीपिका का शादी का दुपट्टा

शादी के बाद के पहले अपीयरेंस में दीपिका ने लाल बनारसी दुपट्टा पहना था। वही दुपट्टा उन्होने दिवाली की एक पूजा में फिर से पहना था।