​Fashion Fight: रणबीर की बड़ी दीदी ने एक झटके में चुरा डाला कपूर बहू आलिया का वेडिंग लुक? एक जैसी साड़ी में ननद-भाभी के हुए चर्चे, अंतर बताना मुश्किल​

आलिया भट्ट की शादी की साड़ी के चर्चे आज तक सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हैं। हालांकि इन दिनों आलिया की साड़ी जैसी ही साड़ी कपूर खानदान की सबसे बड़ी बेटी करिश्मा पहने घूम रही हैं। राज कपूर के 100वें बर्थडे पर करिश्मा ने आलिया जैसी ही सब्यसाची की साड़ी पहनी थी, हालांकि उसमें थोड़ा बहुत अंतर था लेकिन एक नजर में दोनों सेम ही लगेंगी।

01 / 07
Share

आलिया करिश्मा सेम सेम

आलिया भट्ट की ब्राइडल साड़ी आज तक सुर्खियां बटोरती हैं। आलिया ने शादी में खास आइवरी गोल्ड की ऑर्गेंजा टिशू सिल्क साड़ी पहनी थी। हालांकि अब ननद करिश्मा की लगभग सेम ही लुक की साड़ी काफी वायरल हो रही है। जिसे एक नजर देख वाकई अंतर बताना मुश्किल है।

02 / 07
Share

आलिया की साड़ी

आलिया ने शादी में डिजाइनर सब्यासाची के ब्राइडल कलेक्शन से खास आइवरी और गोल्ड की कस्टमाइज्ड ज़री वाली साड़ी फ्लॉन्ट की थी।

03 / 07
Share

लुक था वायरल

आलिया ने फैशन से हटकर लहंगा छोड़ ऐसी सिंपल सी साड़ी में शादी की थी। हालांकि गोल गले का ब्लाउज और कस्टमाइज डिटेल्स के साथ कपूर बहुरानी का लुक सबसे वायरल रहा था।

04 / 07
Share

वापस की थी रिपीट

आलिया की साड़ी का लुक इतना प्यारा है कि, शादी के बाद उन्होने उसे नेशनल अवॉर्ड लेते वक्त भी पहना था। हालांकि इससे पहले सेम लुक की साड़ी कंगना तक भी पहन चुकी थीं।

05 / 07
Share

करिश्मा की साड़ी

हाल ही में राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती पर उनकी सबसे पसंदीदा पोती ने भी इकलौती बहू आलिया की ब्राइडल साड़ी जैसी ही साड़ी उल्टा ओपन पल्ला स्टाइल में ड्रेप की थी।

06 / 07
Share

सेम था डिजाइनर

करिश्मा ने भी कस्टम सब्यासाची की ही साड़ी पहनी थी। वाइट और गोल्ड के कॉम्बिनेशन वाली ये ऑर्गेंजा सिल्क की साड़ी का लुक हालांकि बहुत हद तक आलिया की साड़ी से मैच कर रहा था।

07 / 07
Share

क्या था अलग

ननद भाभी के लुक में ब्लाउज की डिजाइन तो साड़ी की बॉर्डर पर किए जरी वर्क का अंतर था। लेकिन एक झलक में दोनों थोड़ी बहुत सेम ही लगी थी। हालांकि दोनों की कपूर लेडीज अपने अपने लुक में गजब ढाती हैं।