आलिया भट्ट की ननदों ने शादी में पहने थे ऐसे ब्राइडल जोड़े, पूरी इंडस्ट्री में हुई थी चर्चा.. करीना ने तो जीता था सबका दिल

रणबीर और आलिया की शादी बेशक ही खूब सुर्खियों में रही थी। हालांकि भाई-भाभी की शादी के साथ साथ कपूर ननदों की शादियां भी कम सुर्खियों में नहीं रही हैं। यहां देखें रणबीर की बहनों ने शादी में क्या पहना था, करीना कपूर ब्राइडल लहंगा, लेटेस्ट लहंगा डिजाइन्स इमेज।

01 / 10
Share

आलिया और रणबीर का ब्याह

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही है। शादी के साथ दुल्हन बनीं आलिया की साड़ी का फैशन भी लोगों के दिलों में घर कर गया था। गोल्ड-आइवरी शेड की ऑर्गेंजा साड़ी में और कुंदन ज्वेलरी में आलिया बेशक किसी महारानी से कम नहीं लग रही थीं।और पढ़ें

02 / 10
Share

आलिया की ननदें

भाभी आलिया को टक्कर देने में रणबीर कपूर की बहने भी कुछ पीछे नहीं थीं। करीना से लेकर रिद्धिमा तक ने अपनी अपनी शादी में गजब के ब्राइडल जोड़े फ्लॉन्ट किए हैं। देखें किसका लुक सबसे गजब था।और पढ़ें

03 / 10
Share

करिश्मा कपूर की शादी

संजय कपूर संग शादी में करिश्मा ने बहुत ही प्यारा ट्रेडिशनल गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। वायरल ब्राइड रही करिश्मा कपूर अपनी शादी में बेशक ही बेहद कमाल लग रही थीं।और पढ़ें

04 / 10
Share

हैवी वर्क लहंगा

करिश्मा का गुलाबी रंग का लहंगा बहुत ही ज्यादा हैवी जरी, स्टोन, डायमंड वर्क से लदा हुआ था। गोल गले की कुर्ती लुक चोली और लहंगे में करिश्मा परफेक्ट ब्राइड लग रही थीं।और पढ़ें

05 / 10
Share

ज्वेलरी और दुपट्टे का डिजाइन

छोटी स्लीव्स की चोली के साथ करिश्मा का गोल टैसल और नेट वर्क का दुपट्टा भी खूब जम रहा था। बड़ी सी नथ, मांग टीका और डायमंड गोल्ड का हैवी चोकर हार भी करिश्मा के ब्राइडल लुक में चार चांद लगा रहा था।और पढ़ें

06 / 10
Share

रिद्धिमा कपूर की शादी

रणबीर कपूर की सगी बहन रिद्धिमा कपूर भी खूबसूरती से लेकर स्टाइल में भाभी आलिया को कांटे की टक्कर देती हैं। रिद्धिमा ने अपनी शादी में बहुत ही खूबसूरत लाल रंग का जोड़ा पहना था, ट्रेडिशनल ब्राइडल अवतार आलिया की ननद पर खूब जच रहा था।और पढ़ें

07 / 10
Share

जरी वर्क लहंगा

रिद्धिमा का लाल जरी गोटा वर्क का लहंगा बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक दे रहा था। रिद्धिमा ने लहंगा और दुपट्टे के साड़ी स्टाइल में ड्रेप किया था। ट्रेडिशनल ब्राइडल लुक और पंजाबी कलीरे में रिद्धिमा का रूप रंग खूब जमा ठमा लगा था।और पढ़ें

08 / 10
Share

फैशन क्वीन

रिद्धिमा के शादी के फंक्शन्स का ये लुक भी खूब फैशनेबल था। मिंट ग्रीन ट्यूब कॉर्सेट और लहंगे के साथ नेट का दुपट्टा बहुत ही ज्यादा देसी बार्बी वाला लुक दे रहा था। डायमंड एमरल्ड का चोकर सेट और इयररिंग्स का भी वाकई कोई जवाब नहीं था।और पढ़ें

09 / 10
Share

करीना सैफ की शादी

आलिया की तीनों ननदों में से करीना का ब्राइडल अवतार सबसे ज्यादा वायरल रहा था। करीना ने शादी में सास शर्मिला का सालों पुराना सिल्क जरी का लहंगा पहना था। करीना पर वाकई पटौदियों की बहू वाला ये लुक खूब परफेक्ट लग रहा था।और पढ़ें

10 / 10
Share

मुस्लिम ब्राइड

हैवी लहंगे के साथ करीना का बड़ा सा मांग टीका, चोकर सेट और मुस्लिम झूमर बहुत ही ज्यादा रॉयल फील दे रहा था।और पढ़ें