अमरनाथ यात्रा के लिए आज ही कराएं IRCTC के इस पैकेज की बुकिंग, जुलाई में मिलेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

अगर आप इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आप आईआरसीटीसी का ये पैकेज आपके बड़े काम का है। आईआरसीटीसी का ये पैकेज 11 रात और 12 दिन का है और इसमें ट्रैवलिंग मोड ट्रेन का है।

01 / 06
Share

​29 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून से शुरू होने जा रही है। इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। अमरानाथ यात्रा इस साल 19 अगस्त तक चलेगी। आईआरसीटीसी ने भी अमरनाथ यात्रा को लेकर कई सारे पैकेज निकाले हैं। आप इन पैकेज को बुक कर अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं।

02 / 06
Share

​जुलाई में IRCTC के पैकेज से करें अमरनाथ यात्रा

अमरनाथ यात्रा के लिए आप आईआरसीटीसी का जुलाई वाला पैकेज बुक करा सकते हैं। ये पैकेज 18 और 25 जुलाई को चेन्नई से शुरू होगा। इस पैकेज को बुक कराने वाले यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

03 / 06
Share

​11 रात और 12 दिन का है अमरनाथ पैकेज

अमरनाथ यात्रा के लिए आप आईआरसीटीसी का जुलाई वाला पैकेज बुक करा सकते हैं। ये पैकेज 18 और 25 जुलाई को चेन्नई से शुरू होगा। इस पैकेज को बुक कराने वाले यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।

04 / 06
Share

इन जगहों से भी पैकेज में हो सकते हैं शामिल

आप इस पैकेज में विजयवाड़ा, नागपुर, भोपाल और नई दिल्ली स्टेशन से भी शामिल हो सकते हैं। ट्रेन में आपको ऑनबोर्ड मील दिया जाएगा। वहीं मील प्लान में ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है। इसके अलावा आप इस पैकेज स्टैंडर्ड होटल के साथ कैंप में रुकेंगे।

05 / 06
Share

​ श्रीनगर और बालटाल की देख पाएंगे सुंदर-सुंदर जगह

आईआरसीटीसी के अमरनाथ यात्रा वाले पैकेज में आप श्रीनगर और बालटाल की सुंदर-सुंदर जगह भी कवर करेंगे। नॉन एसी गाड़ी से आपको यहां घुमाने के साथ साइट सीन भी कराया जाएगा। पैकेज की प्राइस में जीएसटी पहले से शामिल है।

06 / 06
Share

​अमरनाथ यात्रा को बुक करने पर देने होंगे इतने रुपए

अमरनाथ यात्रा के लिए आपको अकेले के लिए 46,200 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों पर पैकेज की कीमत 37,200 रुपए और तीन लोगों के लिए 35,710 रुपए प्रति यात्री है। इस पैकेज को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से बुक कर सकते हैं। (WMR177A) पैकेज का बुकिंग कोड है।