अंबानी ऑफिस में काम करने पर मिलता है ऐसा तोहफा.. करोड़ों की शादी के बाद दिवाली गिफ्ट का Video देख चकरा जाएगा सिर

सोशल मीडिया पर हाल ही में रिलायंस Employee का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कंपनी से मिला दिवाली गिफ्ट अनबॉक्स किया जा रहा था। यहां देखें मुकेश अंबानी की कंपनी में दिवाली पर क्या गिफ्ट मिलता है।

01 / 06
Share

अंबानियों का दिवाली गिफ्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में रिलायंस जियो के Employee का दिवाली गिफ्ट अनबॉक्सिंग खूब सुर्खियों में है। ग्रैंड सेलिब्रेशन करने तो गिफ्ट्स बांटने में अंबानी कंपनी कभी पीछे नहीं रहती है। देखें अंबानियों ने दिवाली पर सबको क्या गिफ्ट दिए।

02 / 06
Share

शादी में भी बांटे तोहफे

मुकेश और नीता अंबानी दोनों ही अपने ग्रैंड सेलिब्रेशन्स के लिए खूब जाने जाते हैं। बेटे अनंत की शादी का जश्न तो कंपनी वालों को दिए तोहफे तब भी वायरल हुए थे।

03 / 06
Share

दिवाली का तोहफा

रिलायंस जियो द्वारा कंपनी में काम करने वाले लोगों को खास दिवाली गिफ्ट हैम्पर दिया गया है। जिसका थीम काफी लाइवली, जंगल वाला है। फ्लोरल प्रिंट, जानवर काफी प्यारे लग रहे हैं।

04 / 06
Share

गजब कस्टमाइज़ेशन

मिठाई के डिब्बे के साथ हैम्पर में एक दो और चीजे भी दी गई हैं। कंपनी द्वारा करवाया गया कस्टमाइज़ेशन भी गजब का ही है। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का नाम लिखा था

05 / 06
Share

ड्राई फ्रूट बॉक्स

डिब्बे में खास काजू, बादाम और किशमिश का ड्राई फ्रूट बॉक्स दिया गया था। जिसके साथ कस्टमाइज़ पोटली पर्स भी था। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस को कंपनी से और अच्छे गिफ्ट की उम्मीद थी।

06 / 06
Share

गणेश जी

वहीं कुछ गिफ्ट हैम्पर्स में खास कंपनी की तरफ से चांदी के गणेश जी भी गिफ्ट में दिए गए थे। जो बहुत ही प्यारे लग रहे हैं।