दीया लेकर ढूंढेंगे तो भी मुकेश अंबानी की समधनों से सुंदर नहीं कोई, खुद नीता जी भी हैं तीनों समधन के आगे फेल.. गजब है मॉडर्न सासू माओं का लुक
नीता मुकेश अंबानी की तीनों ही समधनों की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। खूबसूरती तो गजब का स्टाइल फ्लॉन्ट करने के मामले में नीता अंबानी वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन उनकी तीनों समधनों का भी कोई मुकाबला नहीं है। यहां देखें अंबानी फैमिली फोटो, स्वाति पीरामल, मोना मेहता और शैला मर्चेंट फोटो।
अंबानियों की समधनें
नीता-मुकेश अंबानी की तीनों समधन बेशक ही खूबसूरती से लेकर साड़ी-ब्लाउज, लहंगा तो वेस्टर्न ड्रेस पहन फैशनेबल लुक फ्लॉन्ट करने में भी किसी से कम नहीं है। यहां देखें अंबानी समधनों की प्यारी फोटोज।
स्वाति पीरामल
ईशा अंबानी की सास और नीता अंबानी की सबसे बड़ी समधन स्वाति पीरामल की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। साड़ी से लेकर सूट, लहंगे तक में स्वाति जी बेहद प्यारी लगती हैं।
गजब है ड्रेसिंग सेंस
स्वाति जी बहुत ही देसी ट्रेडिशनल लुक के कपड़े पहना करती हैं, बेशक ही उनपर ये सादगी सूट करती है। सिंपल मेकअप, ज्वेलरी के साथ उनका ड्रैसिंग सेंस हमेशा शानदार ही होता है।
मोना मेहता
अंबानी परिवार की दूसरी समधन और आकाश अंबानी की सास मोना जी को देख आप कह ही नहीं सकते हैं कि ये 4 बच्चों की नानी हैं। सिंपल और सोबर स्टाइल मोना जी पर खूब फबता है।
गजब है ड्रेसिंग सेंस
मोना जी भी नीता अंबानी के सामने कुछ कम नहीं लगती हैं। कुंदन की ज्वेलरी, साड़ी, लहंगे से लेकर ड्रेसेज तक में मोना जी प्यारी लगती हैं।
शैला मर्चेंट
अंबानी परिवार की तीसरी समधन यानि की अनंत अंबानी की सास शैला मर्चेंट के लुक्स तो इन दिनों खूब वायरल रहे हैं। बेशक ही बिटिया राधिका की शादी में शैला जी के फैशन ने गजब कर दिया था।
गजब है ड्रेसिंग सेंस
शैला जी का ड्रेसिंग सेंस भी शानदार है, साड़ी-लहंगे में उन्होने बहुत ही क्लासी रॉयल लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। बेशक ही तीनों समधनों की कोई तुलना नहीं है और सभी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।
सचिन से लेकर गिल तक ये हैं क्रिकेट की दुनिया के टोटका 'किंग'
IQ Test: मूर्खों के सरदार को ही नहीं दिखेगा 51, जवाब ढूंढ़ने में थक जाएंगी आंखें
विकी डोनर की नई गाड़ी है सड़क पर चलता महल, अंदर से देख चौंक जाएंगे
Kareena-Saif PICS: गोल्डन ड्रेस पहन यूं इतराईं पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर, नवाब सैफ अली खान भी लगें जेंटलमैन
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited