दीया लेकर ढूंढेंगे तो भी मुकेश अंबानी की समधनों से सुंदर नहीं कोई, खुद नीता जी भी हैं तीनों समधन के आगे फेल.. गजब है मॉडर्न सासू माओं का लुक

नीता मुकेश अंबानी की तीनों ही समधनों की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। खूबसूरती तो गजब का स्टाइल फ्लॉन्ट करने के मामले में नीता अंबानी वैसे तो हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन उनकी तीनों समधनों का भी कोई मुकाबला नहीं है। यहां देखें अंबानी फैमिली फोटो, स्वाति पीरामल, मोना मेहता और शैला मर्चेंट फोटो।

01 / 07
Share

अंबानियों की समधनें

नीता-मुकेश अंबानी की तीनों समधन बेशक ही खूबसूरती से लेकर साड़ी-ब्लाउज, लहंगा तो वेस्टर्न ड्रेस पहन फैशनेबल लुक फ्लॉन्ट करने में भी किसी से कम नहीं है। यहां देखें अंबानी समधनों की प्यारी फोटोज।

02 / 07
Share

स्वाति पीरामल

ईशा अंबानी की सास और नीता अंबानी की सबसे बड़ी समधन स्वाति पीरामल की खूबसूरती का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। साड़ी से लेकर सूट, लहंगे तक में स्वाति जी बेहद प्यारी लगती हैं।

03 / 07
Share

गजब है ड्रेसिंग सेंस

स्वाति जी बहुत ही देसी ट्रेडिशनल लुक के कपड़े पहना करती हैं, बेशक ही उनपर ये सादगी सूट करती है। सिंपल मेकअप, ज्वेलरी के साथ उनका ड्रैसिंग सेंस हमेशा शानदार ही होता है।

04 / 07
Share

मोना मेहता

अंबानी परिवार की दूसरी समधन और आकाश अंबानी की सास मोना जी को देख आप कह ही नहीं सकते हैं कि ये 4 बच्चों की नानी हैं। सिंपल और सोबर स्टाइल मोना जी पर खूब फबता है।

05 / 07
Share

गजब है ड्रेसिंग सेंस

मोना जी भी नीता अंबानी के सामने कुछ कम नहीं लगती हैं। कुंदन की ज्वेलरी, साड़ी, लहंगे से लेकर ड्रेसेज तक में मोना जी प्यारी लगती हैं।

06 / 07
Share

शैला मर्चेंट

अंबानी परिवार की तीसरी समधन यानि की अनंत अंबानी की सास शैला मर्चेंट के लुक्स तो इन दिनों खूब वायरल रहे हैं। बेशक ही बिटिया राधिका की शादी में शैला जी के फैशन ने गजब कर दिया था।

07 / 07
Share

गजब है ड्रेसिंग सेंस

शैला जी का ड्रेसिंग सेंस भी शानदार है, साड़ी-लहंगे में उन्होने बहुत ही क्लासी रॉयल लुक्स फ्लॉन्ट किए हैं। बेशक ही तीनों समधनों की कोई तुलना नहीं है और सभी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।