ये वाला विटामिन खूब खाती हैं नीता अंबानी और उनकी सास, 90 की उम्र में बुढ़ापे को ठेंगा दिखा रहीं कोकिलाबेन
Ambani Family: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का परिवार दुनिया के सबसे धनी और चर्चित परिवार में गिना जाता है। इस फैमिली की लाइफस्टाइल अकसर मीडिया में सुर्खियां बटोरती है। हाल ही में मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत की शादी पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च किये। शादी में परिवार के सभी सदस्य खासतौर पर महिलाओं के लुक्स भी चर्चा में रहे।
क्या जवानी का विटामिन खाती है अंबानी फैमिली?
Ambani Family Diet: परिवार की महिलाओं की बात करें तो नीता अंबानी 61 साल की हैं तो वहीं उनकी सास कोकिलाबेन अंबानी 90 वर्ष की आय़ु पूरी कर चुकी हैं। हालांकि देख कर कोई भी इनकी सही उम्र नहीं बता सकता। लोगों को ये लगता होगा कि कहीं ये लोग कोई जवानी का विटामिन तो नहीं खातीं। वैसे काफी हद तक उनका ऐसा सोचना सही भी है। परिवार के सदस्य जो डाइट लेते हैं उसमें वो विटामिन भी शामिल होते हैं जो उन्हें बूढ़ा दिखने से बचाता है।
किसे कहते हैं जवानी का विटामिन
इंटरनेट और आम बोलचाल की दुनिया में विटामिन सी और विटामिन ई को कहा जाता है। ये दोनों ही विटामिन इंसान को ज्यादा दिनों तक जवां लुक देते हैं।
विटामिन सी और विटामिन ई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के बेस्ट न्यूट्रिशनिस्ट अंबानी परिवार की डाइट डिसाइड करते हैं। इनकी डाइट में तमाम जरूरी चीजों के साथ ही ऐसी चीजें भी रहती हैं जिनमें विटामिन सी और विटामिन ई प्रचुर मात्रा में हो।
बैलेंस्ड डाइट लेती हैं नीता अंबानी
नीता अंबानी इंटरव्यूज में बता भी चुकी हैं कि वह बैलेंस्ड डाइट लेती हैं। जितना हो सके विशेषज्ञों की सलाह के साथ ही अपनी डाइट डिसाइड करती हैं।
कोकिलाबेन की डाइट
नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन भी अपनी डाइट पर ध्यान देती हैं। वह सात्विक भोजन करती हैं। उन्हें दाल और रोटी पसंद है।
सादगी की मूरत हैं गौतम अडानी की पत्नी प्रीति, खूबसूरती में देती हैं नीता अंबानी को भी टक्कर
Republic Day 2025: देश से है प्यार तो एक बार जरूर पढ़ें ये 4 किताब, गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना
इस कारण अगरकर और रोहित की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई देरी
कब्ज से रहते हैं परेशान तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, सुबह उठते ही मिनटों में होगा पेट साफ
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में इन 5 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह, भविष्य पर मंडराया संकट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited