अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक (Abhishek Aishwarya Divorce Rumours) की अफवाहों के बीच एक शख्स का नाम भी सुर्खियों में रहा। यह नाम है जिराक मार्कर (Zirak Marker) का। जिराक ऐश्वर्या के बेस्ट फ्रेंड हैं। उन्होंने एक किताब भी लिखी है। अभिषेक ने जिस ग्रे डिवोर्स (Grey Divorce) वाली पोस्ट से क्या है जिराक मार्कर का संबंध?
ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह
मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों की चर्चा है। कई तरह की बातें लिखी जा रही हैं। हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक ने हर तरह की बातों को कोरी अफवाह ही साबित किया है। डिवोर्स की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय के पुराने दोस्त जिराक मार्कर का नाम भी खूब चर्चा में रहा। और पढ़ें
कैसे फैली अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाह?
अभिषेक बच्चन ने कुछ समय पहले ग्रे डिवोर्स से जुड़े एक सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया था। इस पोस्ट को लाइक करने के बाद इस तरह की बातें होने लगीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या ग्रे डिवोर्स लेने वाले हैं। हालांकि ऐसी बातें करने वाले पूरी तरह से गलत साबित हुए।
क्या लिखा था उस सोशल मीडिया पोस्ट में
इस पोस्ट में लिखा था- जब प्यार आसान नहीं रह जाता। तलाक किसी के लिए भी आसान नहीं होता। कौन हमेशा खुश रहने का सपना नहीं देखता। फिर भी कभी-कभी जीवन वैसा नहीं होता जैसा हम उम्मीद करते हैं, लेकिन जब लोग दशकों साथ रहने के बाद अलग हो जाते हैं, जब वे अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीजों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं तो वे इसका कैसे सामना करते हैं।और पढ़ें
क्या होता है ग्रे डिवोर्स
उम्र के अंतिम पड़ाव पर आकर एक प्यारे जोड़े को तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग रहना पड़े उसे ग्रे-तलाक कहा गया है। और आसान भाषा में समझा जाए तो 50 की उम्र के बाद अगर शादीशुदा कपल तलाक ले कर एक दूसरे से अलग होता है तो उसे ग्रे डिवोर्स कहते हैं। ग्रे डिवोर्स में होता ये है कि जिस इंसान के साथ आपने जीवन के कई साल गुजारे, सुख-दुख, खुशियां परेशानियां साथ झेली हों, उससे अलग होना पड़ता है। यूं तो कभी भी तलाक लेना आसान नहीं होता, लेकिन ग्रे डिवोर्स काफी ज्यादा परेशान करने वाला होता है। ये अलगाव किसी सदमे की तरह होता है।और पढ़ें
अभिषेक ने क्यों किया था तलाक की पोस्ट को लाइक?
अभिषेक बच्चन ने जब ग्रे डिवोर्स की उस पोस्ट को लाइक किया था तब उसके पीछे एक कारण था। दरअसल उस पोस्ट में जिराक मार्कर का इनपुट भी शामिल था। पोस्ट के नीचे जिराक मार्कर का नाम भी मेंशन किया गया है।
कौन हैं जिराक मार्कर?
जिराक मार्कर ऐश्वर्या राय के बेस्ट फ्रेंड हैं। ऐश्वर्या की जिंदगी में जिराक का खास स्थान है। जिराक पेशे से चाइल्ड साइकेट्रिस्ट और शौक से पेंटर हैं। दोनों 25 साल पुराने दोस्त हैं। जिराक की दोस्ती अभिषेक बच्चन से भी हो चुकी है। दोनों साथ वेकेशन पर भी जाते हैं। अभिषेक ने उस सोशल मीडिया पोस्ट में अपने दोस्त का नाम देखने के बाद ही उसे लाइक किया था। बस यहीं से बात का बतंगड़ बनते चला गया और तलाक की अफवाहें उड़ने लगीं।और पढ़ें
जिराक मार्कर की वो किताब
जिराक मार्कर ने साल 2016 में एक किताब लिखी थी। इस बुक का अनावरण खुद ऐश्वर्या राय ने किया था। बुक लॉन्च इवेंट में ऐश्वर्या और जिराक के बीच की बॉन्डिंग साफ देखने को मिली थी। हालांकि कुछ लोगों ने इस बॉन्डिंग को देखकर अफेयर जैसी बकवास बातें लिखनी शुरू कर दी थीं।
क्या था जिराक मार्कर की उस किताब में
जिराक मार्कर की बुक का नाम था- Parenting in the Age of Anxiety: Raising the Careworn Generation. यह किताब पैरेंटिंग पर बेस्ड है। किताब में बताया गया है कि कैसे आज के टाइम में कई तरह की उलझनों में फंसे बच्चों की पैरेंटिग की जाए। बतौर साइकैट्रिस्ट जिराक ने अपने अनुभवों को भी इस किताब में उतारा है।
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
खिलौने की गुड़िया बराबर है दुनिया की सबसे छोटी महिला की हाइट.. तो इतने फीट लंबी हैं दुनिया की Tallest Women, अंतर देख चकरा जाएगा सिर
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताया स्किन के लिए वरदान, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है चेहरे 30 जैसा ग्लो
भुलाए नहीं सकोगे भूल, जिंदगीभर करेंगी पीछा, हद से ज्यादा खूबसूरत हैं दुनिया की ये सड़कें
Explained: संभल में क्यों भड़की हिंसा, आखिर क्या है जामा मस्जिद के सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 पॉइंट में समझिए सबकुछ
सैफ अली खान के जबड़े से Shahid Kapoor ने निकाली 'Cocktail 2' !! 2025 में फ्लोर पर जाएगी फिल्म
महाराष्ट्र के विदर्भ में सब पर भारी ‘भाजपा’, जानें कैसे 29 से 34 सीटों तक पहुंची भगवा ब्रिगेड
ज्वेलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे, बंदूक के बल पर लूटे एक करोड़ के गहने, देखें CCTV वीडियो
Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांसों पर संकट, जहरीली हवा से हाहाकार; AQI 400 पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited