जल भुन उठेंगी निम्रत कौर जैसी हुस्नपरियां, बेटी आराध्या को खास घुट्टी पिला रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai - Abhishek Bachchan: बच्चन परिवार पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में है। दरअसल मीडिया से सोशल मीडिया तक में अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अनबन (Abhishek Aishwarya Split Rumours) की अफवाहों का बाजार गर्म है। अब तो अभिनेत्री निम्रत कौर (Abhishek NImrat Kaur Controversy) का नाम भी घसीटा जा रहा है। वहीं ऐश्वर्या सारे गलत बयानों से कोसों दूर अपनी बेटी आराध्या (Aradhya Bachchan) की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं।

आराध्या को ऐश्वर्या की ब्यूटी एडवाइस
01 / 05

आराध्या को ऐश्वर्या की ब्यूटी एडवाइस

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय आराध्या नाम की एक प्यारी से बच्ची के पैरेंट्स हैं। दोनों अपनी बेटी को दुनिया की सारी खुशियां दे रहे हैं। 13 साल की आराध्या भी मीडिया के कैमरों को खूब पसंद आती हैं। ऐश्वर्या जहां जाती हैं वहां उनके साथ आराध्या भी नजर आती हैं। दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के खिताब से सजी ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को भी सुंदरता की खास घुट्टी पिला रही हैं। और पढ़ें

ऐश्वर्या से सवाल
02 / 05

ऐश्वर्या से सवाल

कुछ सालों पहले ऐश्वर्या राय से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि वह कौन सी ब्यूटी एडवाइस है वो अपनी बेटी आराध्या को देना चाहेंगी।

ऐश्वर्या का जवाब
03 / 05

ऐश्वर्या का जवाब

ऐश्वर्या राय ने इस सवाल के जवाब में कहा था कि उनके लिए एक बेहद सिंपल सी एडवाइस है। वह खूब पानी पियें, विटामिन रिच फूड्स से अपनी त्वचा और बालों को निखारें और बहुत ज्यादा प्रयोग ना करें।

ऐश्वर्या राय की खास सलाह
04 / 05

ऐश्वर्या राय की खास सलाह

ऐश्वर्या राय ने आगे कहा था कि वह अपनी बेटी को ये भी सिखाएंगी कि वह शांत और खुश रहे। ये चीज ऐसी है जो इंसान को अंदर और बाहर, दोनों तरह से सुंदर बनाती है।

काफी पॉपुलर हैं आराध्या
05 / 05

काफी पॉपुलर हैं आराध्या

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी रचाई थी। शादी के चार साल बाद आराध्या का जन्म हुआ था। आराध्या अभी से ही बेहद पॉपुलर सेलिब्रिटी किड बन चुकी हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited