2 सालों में यूं उलट-पलट हो गई बच्चन परिवार की दिवाली.. कभी ननद-नंदोई संग ऐश करती थी सेलिब्रेशन, पति से मिलता था इतना प्यार देखें Photos
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरें काफी सुर्खियां बटौर रही हैं। दिवाली तो ऐश्वर्या के बर्थडे पर भी बच्चन परिवार ने बधाई नहीं दी, हालांकि इसी बीच ऐश्वर्या की पुरानी दिवाली फोटोज काफी वायरल हो रही हैं। देखें बहुरानी ऐश्वर्या राय तो आराध्या बच्चन जलसा में कैसी दिवाली मनाती थीं, बच्चन फैमिली फोटो।
ससुराल में ऐश्वर्या की दिवाली
ससुराल वालों के साथ ऐश्वर्या ने सालों तक खूब शाही अंदाज में दिवाली सेलिब्रेट की है। सास-ससुर संग लक्ष्मी पूजा करती ऐश्वर्या आराध्या की फोटो काफी वायरल हुई थी। वहीं पुरानी फोटोज में सफेद लहंगे में पति संग रोमांस करती ऐश्वर्या भी कमाल लगी थी। दिवाली पर श्वेता और उनके पति बच्चे भी साथ दिखे थे।
यूं होता था सजना संवरना
शादी के बाद की दिवाली पार्टीज में ऐश्वर्या के लुक्स देखने लायक होते थे। गुलाबी और हरे के कॉम्बिनेशन वाला ये गाउन सूट ऐश्वर्या पर खूब सज रहा है। दोनों ऐश अभी की केमिस्ट्री भी फोटो में खूब दिख रही है।
पैप्स के सामने रोमांस
सफेद चिकनकारी लहंगे में सुहागिन बनीं ऐश्वर्या एकदम गजब ही लग रही हैं। दिवाली पार्टी के लिए सिंदूर लगाकर पति की बाहों में ऐश्वर्या बेहद खुश लगी थीं। फोटोज खिंचवाते हुए कपल ने ऑन कैमरा किस तो हग भी किया था।
बेटी संग दिवाली
बेटी आराध्या संग फुलझड़ी जलाते ऐश्वर्या और अभिषेक भी एकदम परफेक्ट लग रहे हैं। लाल सूट में ऐश्वर्या ने आराध्या संग ट्विनिंग की थी।
साथ साथ होता था जश्न
ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरों से पहले पूरा परिवार साथ साथ दिवाली का जश्न मनाता था। सजी संवरी ऐश्वर्या मांग में सिंदूर लगाकर ही निकलती थीं। वहीं पुराने फोटोज में आराध्या भी दादा दादी संग कमाल लग रही हैं।
लास्ट दिवाली पार्टी
साल 2022 में बच्चन परिवार ने आखिरी दिवाली बैश होस्ट किया था। जिसमें लाल सूट में ऐश्वर्या बेहद प्यारी लग रही हैं। कुंदन हार तो मांग में सिंदूर भी परफेक्ट लग रहा है।
अकेले मनाई दिवाली?
2023 में ऐश्वर्या अकेले ही मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंची थी। लाल ज़री वर्क का साटन सिल्क शरारा तो गुलाबी दुपट्टा ऐश्वर्या पर बेहद जम ठम रहा था।
इस साल की दिवाली
इस साल की दिवाली में ऐश्वर्या, अभिषेक तो आराध्या तीनों ही स्पॉट नहीं हुए। वहीं अमिताभ जया जी तो श्वेता ने पीले में ट्विनिंग कर जलसा में दिवाली मनाई। हालांकि बच्चों के बिना दिवाली का मज़ा वाकई फीका लगता है।
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
एक महीने में इतने लाख कमाते थे IIT बाबा, जानें JEE एग्जाम में कितनी आई थी रैंक
भूलकर भी ये चीज न खाएं थायराइड के मरीज, कंडीशन को बनाते हैं बद से बदतर
दिमाग का दही जम गया मगर कोई इस पहेली को हल नहीं कर पाया, क्या आपमें है दम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited