ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या को कदम कदम पर टक्कर देती हैं श्वेता-नव्या नंदा.. फैशन कर दिखाती हैं ऐसा गजब जलवा, देखें मां-बेटी की फोटोज
फैशन के मामले में बच्चन परिवार की हर महिला एक दूसरे को कांटे की टक्कर देती है। विश्व सुंदरी ऐश्वर्या की ननद तो भांजी दोनों ही अपने कातिल लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं। नंदा मां-बेटी का फैशन और स्टाइल देख आप भी चौक जाएंगे। देखें श्वेता बच्चन की फोटो, नव्या नंदा, बॉलीवुड फैशन, सबसे खराब फैशन।
श्वेता और नव्या नंदा का फैशन
स्टाइल मारने में बच्चन खानदान की बहू ऐश्वर्या के साथ साथ उनकी ननद श्वेता और भांजी नव्या भी कम नहीं हैं। रैम्प वॉक्स पर दोनों मां बेटी ने फैंस को कई बार हैरान कर दिया है। श्वेता का वाइट गाउन तो नव्या का लाल ड्रेस वाला लुक काफी वायरल भी हुआ था।
बोल्ड ब्यूटीज
NMACC के लॉन्च में भी मां बेटी का लुक एकदम गजब का ही था। नव्या का डीप वी नेक का गोल्डन गाउन तो श्वेता का लाल गोल्डन मिरर वर्क लहंगा और स्कूप नेक रिवीलिंग चोली ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
करती हैं एक्सपेरिमेंट
स्टाइल मारने तो अपने फैशन के साथ अतरंगी एक्सपेरिमेंट करने में भी श्वेता बच्चन कतराती नहीं हैं। अंबानी शादी वाले इस चमकीले लहंगे अतरंगी चोली और नेकलेस को हालांकि काफी ट्रोल किया गया था।
लाल परी नव्या
नव्या नंदा का ये लाल साटन की ड्रेस वाला लुक भी खूब सुपरहिट हुआ था। हॉट लुक वाली चोली के साथ फिश टेल स्कर्ट और एमरल्ड नेकलेस काफी कॉम्पलीमेंट कर रहे थे।
साड़ी में श्वेता
हरे रंग की बांधनी साड़ी के साथ श्वेता ने इस लुक में स्क्वेयर डीप स्कूप नेक का गोल्डन ब्लाउज पहना है। हालांकि पूरे आउटफिट के साथ उनका अतरंगी सा नेक पीस मैच नहीं कर रहा था।
पल्लू गिराती नव्या
स्टोन्स से लदे ब्लाउज के साथ लाल प्री ड्रेप्ड साड़ी का पल्लू गिराती नव्या ने इस लुक बहुतों के दिलों की धड़कन तेज कर दी थी। बेशक ही फैशन के मामले में नव्या और श्वेता दोनों ही काफी आगे हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited