कपूर ससुराल के फंक्‍शन में पुराना सा सूट पहने दिखीं श्‍वेता बच्‍चन, देवरानी आलिया के आगे फीका लगा स्‍टाइल, जूलरी में भी खाई मात

आलिया भट्ट की जेठानी श्वेता नंदा का फैशन अक्सर ही सुर्खियों में रहता है। अब राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती के फंक्शन में पहुंची श्वेता का सूट वाला लुक फैंस को खासा पसंद नहीं आया। बहुत ही बोरिंग लुक का सूट तो नो मेकअप ज्वेलरी लुक में अमिताभ की लाडली बहुत ही बेसिक लग रही थीं।

राज कपूर के बर्थडे पर श्वेता
01 / 05

राज कपूर के बर्थडे पर श्वेता

नाना ससुर राज कपूर के 100 वें बर्थडे के फंक्शन में बेटे संग पहुंची श्वेता का सूट वाला लुक बहुत वायरल हो रहा है। श्वेता बीते दिनों अपने खराब फैशन के लिए कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। एक बार फिर श्वेता का घिसा पिटा पुराना सा सूट चर्चा में है। जिसे पहन वे देवरानी आलिया को टक्कर देने पहुंची थीं।

फैंस को नहीं आया पसंद
02 / 05

फैंस को नहीं आया पसंद

श्वेता ने इवेंट के लिए बहुत ही बेसिक सा काला ढीला ढाला कुर्ता और प्लाजो पहना था। काले सूट पर लगा लेस वाला गोटा भी कुछ खास अच्छा लग नहीं रहा था।

कलर कॉम्बिनेशन और स्टाइलिंग
03 / 05

कलर कॉम्बिनेशन और स्टाइलिंग

श्वेता के सूट पीला, गुलाबी, नीला गोटा लेस का वर्क था, ये कलर कॉम्बिनेशन भी काफी बोरिंग सा था। वहीं इवेंट के हिसाब से श्वेता की स्टाइलिंग और मेकअप अच्छा हो सकता था।

पूरा लुक
04 / 05

पूरा लुक

श्वेता का सूट ढीला होने के साथ साथ काफी पुराना भी लग रहा था। बैगी प्लाजो पैंट्स के अलावा टाइट फिटिंग की सलवार या स्ट्रेट पैंट भी होती तो सही लगता।

नो ज्वेलरी मेकअप लुक
05 / 05

नो ज्वेलरी मेकअप लुक

ऐसा लग रहा है कि श्वेता ने कपड़ों के साथ साथ ज्वेलरी और मेकअप पर भी ध्यान नहीं दिया था। नो मेकअप ज्वेलरी के साथ श्वेता ने गोल्डन पोटली बैग और जूती पहनी थी। जो बहुत ही मिसमैच्ड लग रही थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited