अंदर से ऐसा दिखता है ऐश्वर्या का महल जैसा ससुराल, दादू अमिताभ ने जलसा में पोती-नाती के लिए बनवाए इतने कमरे.. हॉल-मंदिर देख नहीं होगा यकीन
ऐश्वर्या राय का ससुराल वाकई बहुत से ऐशो आराम से भरा हुआ है। अमिताभ और जया बच्चन का घर जलसा की लग्जरी लाइफस्टाइल और गजब का इंटीरियर देख आप भी फैन हो जाएंगे। यहां देखें अंदर से कैसा दिखता है आराध्या का घर, जलसा हाउस की कीमत और मुंबई में लग्जरी घर फोटो।
बच्चन परिवार का महल जैसा घर 'जलसा'
अमिताभ और जया बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के बहुत ही भव्य महल जैसे घर में रहते हैं। जिसकी अंदर की फोटोज देख आपको भी यकीन नहीं होगा। अमित जी का घर जलसा मुंबई के जुहू में बसा है। जो करीब 10,125 स्क्वेयर फीट की जगह में बना है।
ऐश्वर्या का ससुराल
बेशक ही ऐश्वर्या राय का ससुराल बेहद खूबसूरत है। अमिताभ और जया बच्चन ने घर को बहुत ही भव्य महल जैसी थीम पर ही डिजाइन किया है। फोटोज में साफ है कि घर के हर कोने में कैसी खूबसूरत पेन्टिंग तो शो पीस रखें हैं।
गजब है लुक
इस भव्य घर की सुंदरता का अंदाजा बाहर के ओपन एरिया से ही लगाया जा सकता है। घर में करीब 5 बड़े कमरों के साथ साथ लाइब्रेरी, जिम, पूल, गार्डन तो बड़े बड़े पैसेज आदि और भी बहुत कुछ है।
दिल के करीब है घर
जलसा के ड्राइंग रूम की तस्वीर देख साफ है कि अमित जी के दिल के कितने करीब है ये घर। बहुत ही लग्जरी सोफा के साथ दीवार पर उन्होने पापा हरिवंश जी की तो पत्नि, बच्चों की फोटोज को खूबसूरत टेबल डेकोर के साथ सजाया है।
घर का मंदिर
जलसा में एक बहुत ही प्यारा सा मार्बल का आउटडोर मंदिर भी है। जिसमें राम-सीता जी से लेकर हनूमान जी की मूर्ति तो शिवलिंग भी बना हुआ है। वहीं गार्डन में तुलसी के पौधे और बड़े बड़े हरियाली वाले पेड़ लगे हैं। जो घर की शान में चार चांद लगाते हैं।
एंटिक्स का शौक
जलसा हाउस का हर कोना एंटिक होम डेकोर से भरा हुआ है। घर की दीवारों पर फोटोज, पेंटिंग्स से लेकर सोने-चांदी के शो पीस तक लगे हुए हैं। वहीं घर में अलग अलग तरह के दरवाजे भी बने हैं, जो घर को महल वाला फील देते हैं।
6
प्रेम में सफलता पाने के लिए कौन सा रत्न धारण करें?
Dec 17, 2024
जोड़ो में दर्द से परेशान थी फिटनेस की मिसाल श्वेता तिवारी, जानें किस चीज को खाकर ठीक की ये गंभीर समस्या
GHKKPM 7 Maha Twist: सवि के सामने खुलेगी अर्श के घटिया इरादों की पोल, बीवी के बेस्ट फ्रेंड से कुढ़ेगा रजत
शादी को पूरे हुए 50 साल तो पत्नी शोभा कपूर संग जमकर नाचे जितेन्द्र, बेटी एकता कपूर ने भी किया 'ऊ ला ला...'
बेंगलुरू के 8 सबसे महंगे घर, मालिक का नाम और कीमत भी जान लीजिए
इस एक्ट्रेस का हुआ सबसे ज्यादा बार तलाक, कभी 5 साल चली शादी तो कभी 8 महीने में ही हुआ डिवोर्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited