पोती आराध्या के पैदा होने पर ऐसा था दादू अमिताभ का रिएक्शन, कह डाली थी ऐसी बात की झूम उठी होंगी जया जी भी
अमिताभ बच्चन बेशक ही अपनी इकलौती पोती आराध्या से खूब प्यार करते हैं। ऐश्वर्या ने जब आराध्या को जन्म दिया था तब अमित जी का रिएक्शन बहुत ही खास था। देखें पोती के पैदा पर अमिताभ बच्चन ने क्या कहा था, जिसे सुनकर जया जी का भी दिल पिघल गया होगा।

दादा पोती का प्यार
दादा अमिताभ बच्चन संग इकलौती पोती आराध्या का रिश्ता बहुत ही ज्यादा प्यारा है। पोती की ख्वाहिशें पूरी करने तो उसके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए अमित जी हमेशा ही तैयार रहते हैं, और काफी खुश होते हैं। दादा संग पोतियों का रिश्ता बहुत खास होता है।

खास है बॉन्ड
बेटे अभिषेक की इकलौती बेटी आराध्या के लिए अमिताभ बच्चन हमेशा खास मौकों पर उपलब्ध रहते हैं। तो हमेशा पोती की तारीफ करते हैं, जो उनके बीच के खास बॉन्ड की गवाही देता है।

पोती के जन्म की कहानी
आराध्या के पैदा होने पर अमिताभ बच्चन बेहद ही खुश थे। यहां तक कि जब ऐश्वर्या ने आराध्या को जन्म दिया था, तब उन्हें पहली बार दादा अमिताभ ने ही गोद में लिया था। जो दर्शाता है कि अमित जी फैमिली मैन हैं।

पोती के होने पर दादा का रिएक्शन
अमिताभ बच्चन ने पोती के होने पर खूब खुशी जाहिर की थी। वहीं उन्होने आराध्या को लक्ष्मी रत्न भी कहा था। ऐश्वर्या की गोद भराई में भी अमित जी काफी खुश नजर आए थे।

बदल गया था जीवन
पोती के आने पर अमित जी ने ये भी कहा था कि, वे काफी खुश हैं और घर में नई जिंदगी के आने से जीवन बदल जाता है, और हम ये बदलाव हमारे दिल को बेहद अजीज है।

लिया था आशीर्वाद
आराध्या के होने पर वे उन्हें सबसे पहले अपने घर प्रतीक्षा लेकर गए थे, जहां उनके माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद ही आराध्या जलसा में आई थी। बच्चों के जीवन में दादा-दादी का वाकई बहुत महत्व और स्पेशल स्थान होता है। हर बच्चे को परिवार के बड़ों से ऐसा स्नेह मिलना ही चाहिए।

पूरी तरह से नहीं किया गया है एक्सप्लोर, आप ही कर आएं इन 5 अनोखे देशों की यात्रा

बॉलीवुड की ये हसीनाएं लगती हैं एक दूसरे की फोटो कॉपी, कपड़ों से लेकर बोल-चाल का तरीका भी सेम, तीसरी फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

पैसों के खातिर इन हसीनाओं ने बाप के उम्र वाले एक्टर्स संग किया ऑनस्क्रीन रोमांस, एक ने तो इंटीमेट सीन में काटे थे होंठ

सुपर इंटेलिजेंट होते हैं इस नक्षत्र में जन्में लोग, खूब कमाते हैं पैसा, मुकेश अंबानी का भी है यही शुभ नक्षत्र

साबुन नहीं आपको बाथरूम में रखनी है ये पीली चीज, हफ्तेभर में ही ट्यूबलाइट सा चमकेगा चेहरा

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कर्नाटक 'हनी-ट्रैप' मामला, जनहित याचिका दायर, नेताओं की बढ़ेगी टेंशन

जज के घर कैश बरामदगी के बाद NJAC का मुद्दा गरमाया, सभापति ने नड्डा और खरगे के साथ बुलाई अहम बैठक

Brain Test: सूप की भीड़ में किसी ने छिपाकर रख दिया जूस, अगर दम है तो ढूंढकर दिखा दें

मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा संग ताज महल का दीदार करने पहुंची मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर थेलविग, देखें तस्वीरें

मुंबई की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत और एक झुलसा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited