पति अमिताभ से ऐसे घर साफ करवाती हैं जया बच्चन, नौकर चाकर से भरे बंगले के मालिक को भी करना पड़ता है ये काम

कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में साझा किया कि, कैसे करोड़ो के मालिक से भी उनके घर वाले घर साफ करवाते हैं। अगर आप भी अपना घर हमेशा साफ सुथरा रखना चाहते हैं, तो बच्चन फैमिली का ये नुस्खा जरूर ट्राई करें। देखें अमिताभ बच्चन जलसा हाउस फोटो, घर कैसे साफ रखें।

01 / 05
Share

अमिताभ बच्चन का घर

अमिताभ बच्चन का घर जलसा जितना बड़ा है उतना ही सुंदर भी है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि, इतने बड़े घर को साफ सूथरा रखने में भी कितनी मेहनत लगती है। तो बता दें कि जलसा हाउस को साफ रखने के लिए जया जी तो बाकि घरवाले खुद अमित जी से भी काम करवाते हैं।

02 / 05
Share

खुद खोली पोल

कौन बनेगा करोड़पति पर अमित जी ने खुलासा किया कि, वे नौकर चाकर से भरे घर में भी उन्हें खुद अपनी साफ सफाई का ध्यान रखना होता है। और बेशक ही अगर आप भी अपना घर हमेशा साफ रखना चाहते हैं, तो बच्चन फैमिला का ये नुस्खा जरूर ट्राई करें।

03 / 05
Share

बताई कहानी

अमित जी ने बताया कि अगर वे घर के सोफा पर बैठे हैं, और उनसे तकिया हिल गया है। तो उन्हें बकायदा बुलाया जाता है, और तकिया वापस उसकी सही जगह पर रखवाया जाता है।

04 / 05
Share

नहीं पसंद फैला हुआ सामान

बच्चन परिवार में किसी को भी फैला हुआ सामान पसंद नहीं है। वहीं अगर आप घर की किसी चीज को यूज कर रहे हैं, तो उसे वहीं उसकी जगह वापस रखना जरूरी है। और आप कोई भी हो आपको घर को ऑर्गनाइज रखने में मदद करनी ही होगी।

05 / 05
Share

सब करें फॉलों

अगर आपको भी घर साफ रखना है, तो ये नुस्खा काम का हो सकता है। बेशक ही जब जो चीज जहां से उठाई जाए, वहीं रख देंगे तो घर गंदा नहीं होगा।