शादी में बहू ऐश्वर्या से 10 गुना ज्यादा सुंदर लगी थीं जया बच्चन.. अमिताभ की दुल्हन ने पहने थे ऐसे गहने, लहंगा देख पूरी इंडस्ट्री थी फिदा

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली शादियों में से एक थी, चट मंगनी पट ब्याह करने वाले मिस्टर-मिसेज बच्चन की जोड़ी आज भी कमाल है। जवानी के दिनों में वाकई जया जी की खूबसूरती का हर कोई कायल था.. खासतौर से शादी के लिबास में वे बेहद प्यारी लगीं थीं। देखें जया बच्चन की शादी की तस्वीरे, अमिताभ बच्चन लव स्टोरी, ब्राइडल लहंगा ज्वेलरी डिजाइन।

अमिताभ और जया बच्चन की शादी
01 / 05

अमिताभ और जया बच्चन की शादी

चट मंगनी पट ब्याह करने वाले अमिताभ और जया बच्चन की जोड़ी अपने जमाने की सबसे गजब जोड़ियों में से एक थी। लाल शादी के जोड़े में वाकई जया जी विश्व सुंदरी बहू ऐश्वर्या से भी ज्यादा हसीन लग रही थीं। देखें आज से 51 साल पहले जया जी ने शादी में कैसा लहंगा, ज्वेलरी पहनी थी।

लाल लहंगे में बनीं थीं दुल्हन
02 / 05

लाल लहंगे में बनीं थीं दुल्हन

जया जी ने अपने फेरों के लिए खास लाल रंग का लहंगा पहना था। बॉलीवुड की वायरल ब्राइड्स में से एक जया जी का ट्रेडिशनल गोल्डन जरी लहंगा और हैवी ज्वेलरी वाला लुक वाकई कमाल का था।

राजस्थानी महारानी लुक
03 / 05

राजस्थानी महारानी लुक

जया जी ने शादी में लाल गोल्डन लहंगे को सीधा पल्ला स्टाइल में ड्रेप किया था। बोट नेक ब्लाउज लुक में उनका लहंगा राजपूती पोषाक जैसा लग रहा था। जरी गोटे की ओढनी के साथ गोल्ड पर्ल की ज्वेलरी का डिजाइन भी एकदम गजब ही था।

एकदम ट्रेडिशनल था लुक
04 / 05

एकदम ट्रेडिशनल था लुक

51 साल पहले का जया जी का ब्राइडल लुक बहुत ही ज्यादा ट्रडिशनल वाइब्स दे रहा था। साड़ी लहंगे के साथ जया जी ने नथ, मांगटीका, पर्ल झूमर पैटर्न की ईयररिंग्स, झालर नेकलेस और गोल्ड रखड़ी चोकर भी स्टाइल किया था। लाल बड़ी सी बिंदी में दुल्हन का रूप खूब खिल रहा था।

हल्दी लुक भी हुआ वायरल
05 / 05

हल्दी लुक भी हुआ वायरल

जया जी का हल्दी वाला लुक भी काफी खूबसूरत था। ट्रेडिशनल फ्लोरल ज्वेलरी और आइवरी सिल्क की ड्रेस उनपर काफी जम रही है। दुल्हन बनीं जया जी का सिंपल मेकअप और मेहंदी भी खूब शानदार थी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited